
पलाई में गुरुवार को मूर्ति प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम में आहुतियां देते श्रद्धालु।
पीपलू (रा.क.). झिराना में समाधि वाले बाबा (जिन्द बाबा) स्थल पर चल रही श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ में कृष्ण की बाल लीलाओं का वर्णन किया गया। कथावाचक पंडित राहुल पाराशर ने कहा कि कृष्ण हिन्दू धर्म में विष्णु के अवतार हैं। सनातन धर्म के अनुसार भगवान विष्णु सर्वपापहारी पवित्र और समस्त मनुष्यों को भोग तथा मोक्ष प्रदान करने वाले प्रमुख देवता हैं।
कथा के अंत में जगदीश चौपड़ा, लादूलाल ताखर, सीताराम माली, केदार चौपड़ा, जगदीश ताखर, शंकरलाल सैनी, हजारीलाल काला, श्योजीराम जाट, गिरीश आचार्य आदि थे। इधर, मोहम्मदनगर उर्फ नयागांव में श्रीमद्भागवत कथा में कथावाचक पंडित कैलाशचंद त्रिपाठी ने कहा कि मनुष्य जीवन में जाने अनजाने प्रतिदिन कई पाप होते हैं।
उनका ईश्वर के समक्ष प्रायश्चित करना ही एकमात्र मुक्ति पाने का उपाय है। इस मौके पर रामकिशन, सुखलाल, उद्दालाल, श्योकिशन, मनोज, लक्ष्मीनारायण आदि श्रद्धालु मौजूद थे। इधर, सोहेला पंचायत क्षेत्र के बोरखंडी खुर्द में मूर्ति प्रतिष्ठापना को लेकर हवनकुंडों में आहूतियां दी गई। बोरखंडी खुर्द में ग्रामीणों के सहयोग से नवनिर्मित तेजाजी के मंदिर में 6 दिसंबर को तेजाजी की बिंदोरी निकाले जाने के साथ मूर्ति स्थापना की जाएगी।
read more : टोंक बलात्कार व मर्डर केस: 6 साल की मासूम के साथ बलात्कार व हत्या के विरोध में बंद रहा अलीगढ़
श्रद्धालुओं ने यज्ञ में दी आहुतियां
पचेवर. खिडक़ी घाट वाले बालाजी के मन्दिर में मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के तीन दिवसीय चल रहे कार्यक्रम में गुरुवार को देवताओं की पूजा करते हुए पण्डितों ने श्रद्धालुओं से आहुतियां दिलाकर कार्यक्रम की शुरूआत की। इस अवसर पर अग्नि स्थापना, हवन आदि कर पंय कुण्डीय यज्ञ में आहुतियां दी।
read more : बन्द हो गए शक्तिनगर के बाजार, व्यापारी सड़कों पर
संत सेवानन्दगिरी का मनाया निर्वाण दिवस
निवाई. हरभांवता गांव में गुरुवार को सेवानंदगिरी का 22 वां निर्वाण दिवस अद्वैत आश्रम में संत बालकानंदगिरी के सान्निध्य में मनाया गया। बुधवार रात निर्वाण दिवस पर जागरण आयोजित हुआ।
गुरुवार को निर्वाण दिवस पर सत्संग, पूजा अर्चना सहित कई धार्मिक अनुष्ठान और भंडारे का आयोजन किया गया। इसमें श्रद्धालुओं ने पंगत प्रसादी करवाई गई। निर्वाण दिवस पर राजस्थान के कई जिलों सहित अन्य राज्यों से श्रद्धालु शामिल हुए।
Published on:
06 Dec 2019 10:37 am
बड़ी खबरें
View Allटोंक
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
