
राजस्व टीम ने पीछा कर चालक सहित बजरी से भरा एक डम्पर पकड़ा
टोडारायसिंह. उपखण्ड क्षेत्र में राजस्व टीम ने पीछा कर बजरी से भरा एक डम्पर को जब्त किया है। तहसीलदार मनमोहन गुप्ता ने बताया कि उपखण्ड अधिकारी के निर्देश पर राजस्व टीम ने शनिवार देर रात बजरी के अवैध खनन व परिवहन पर कार्रवाई करते हुए हमीरपुर क्षेत्र में गश्त की।
गश्त के दौरान लाम्बाकलां के निकट राजस्व टीम की भनक लगते ही बजरी माफिया, बजरी से भरे पांच डम्परों को लेकर हमीरपुर-नानेर की ओर से तेज गति से दौड़ा ले गए। पीछा करने पर एक डंपर को मोतीपुरा बाहेड़ा के निकट पकड़ लिया।
इस दौरान चालक व खलासी भागने की कोशिश करने लगे। इसी बीच मौका पाकर अन्य चालक डंपर लेकर फरार हो गए। पकड़े गए चालक व खलासी को बजरी से भरे डंपर समेत टोडारायसिंह पुलिस के सुपुर्द किया गया। वही अग्रिम कार्रवाई के लिए खनन विभाग को सूचित किया गया।
एसडीएम के निर्देश पर फरार डंपर को पकडऩे के लिए डिग्गी पुलिस को नाकेबंदी के निर्देश दिए। इसी प्रकार सैतीवास में भी बजरी के स्टोक पर चार ट्रक भरने की शिकायत मिली थी लेकिन रैकी करने वालो की पूर्व सूचना के चलते मौके पर वाहन नहीं मिलने से बैरंग लौटना पड़ा।
खनन, परिवहन व स्टॉक पर होगी सख्त कार्रवाई
उपखण्ड अधिकारी डॉ. सूरजसिंह नेगी ने बताया कि आगामी दिनों में अवैध खनन, स्टॉक एवं परिवहन पर सख्त कार्यवाही की जाएगी। जिन गांवों में सिवायचक एवं चरागाह पर बजरी के अवैध स्टॉक हो, उनकी सूची तैयार करने के लिए तहसीलदार टोडारायसिंह को निर्देशित किया है।
खातेदारी भूमि पर अवैध स्टॉक मिलने पर कास्तकारी अधिनियम 1955 की धारा 177 के तहत प्रकरण पेश करने की भी हिदायत दी गई है। उन्होंने क्षेत्र में बजरी परिवहन में बिना नम्बर प्लेट के वाहनो के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने के लिए जिला परिवहन अधिकारी को, नदी क्षेत्र में बजरी परिवहन के लिए बनाये गये मार्गो को खूर्दबूर्द करने के लिए खनिज विभाग टोंक तथा गश्त करने के लिए खनिज विभाग व परिवहन विभाग को निर्देशित किया है।
Published on:
04 Nov 2019 09:31 am
बड़ी खबरें
View Allटोंक
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
