
सरकार के गठन पर सचिन पायलट ने कहीं बड़ी बात
Sachin Pilot Great Sarcasm BJP : कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने टोंक में भाजपा पर जमकर तंज कसा। सचिन पायलट ने कहा लोकसभा चुनाव के रिजल्ट के बाद भाजपा के करीब 65-70 सांसद कम हो गए हैं। कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा, भाजपा चुनाव से पहले 303 सीटों पर थी और उन्होंने 400 का नारा दिया था। 400 की बात करने वाले 200 कुछ पर आ गए हैं। यह जनादेश इस सरकार की नीतियों के खिलाफ है। पायलट ने कहा कि भाजपा ने जिस प्रकार की राजनीति का पिछले 10 साल में परिचय दिया है उसके खिलाफ है।
सचिन पायलट ने आगे कहा कि कांग्रेस पार्टी, INDIA गठबंधन जिन मुद्दों को लेकर जनता के बीच गया उसे जनता ने सराहा है। हमारा संख्या बल लगभग दोगुना हो गया है। INDIA गठबंधन के तमाम घटक दलों को भी बहुत अच्छा समर्थन मिला है। इस चुनाव का संदेश भाजपा के खिलाफ है।
यह भी पढ़ें -
टोंक में सचिन पायलट ने कहा कि जनता ने भाजपा की जन विरोधी नीतियों पर इंडिया अलाइंस को समर्थन दिया है। राजस्थान से लेकर गुजरात तक हमारे अलाइंस के साथी चुनाव जीतकर आए हैं। देश में निर्वाचित मुख्यमंत्रियों को जेल में भेजा गया। युवाओं के साथ अग्निवीर जैसी योजनाओं के नाम पर धोखा किया गया।
सरकार के गठन के मुद्दे पर सचिन पायलट ने बेहद बेबाकी से कहा कि अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। अभी हम वेट एंड वॉच की स्थिति में हैं।
सबसे कम उम्र के सांसद के रिकार्ड पर भी सचिन पायलट ने कहा भरतपुर से हमारी प्रत्याशी संजना जाटव तो सबसे कम उम्र की सांसद निर्वाचित हुई हैं। उन्होंने साबित किया कि जनता का आशीर्वाद उनके साथ है।
यह भी पढ़ें -
Published on:
06 Jun 2024 05:37 pm
बड़ी खबरें
View Allटोंक
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
