8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Samarwata Violence Case: क्या जेल से बाहर आएंगे नरेश मीणा? पुलिस ने 88 दिन बाद पेश किया चालान

Samarwata Violence Case: टोंक जिले की नगरफोर्ट पुलिस ने समरावता हिंसा मामले में आरोपी नरेश मीणा के खिलाफ मंगलवार को 88 दिन बाद एसीजेएम कोर्ट उनियारा में चालान पेश कर दिया है।

2 min read
Google source verification

टोंक

image

Nirmal Pareek

Feb 11, 2025

Samravata violence case

Samarwata Violence Case: टोंक जिले की नगरफोर्ट पुलिस ने समरावता हिंसा मामले में आरोपी नरेश मीणा के खिलाफ मंगलवार को 88 दिन बाद एसीजेएम कोर्ट उनियारा में चालान पेश कर दिया है। अब बुधवार को नरेश मीणा की जमानत पर हाईकोर्ट में सुनवाई होगी। इससे पहले 4 फरवरी को पुलिस की ओर से चालान पेश नहीं किए जाने से सुनवाई नहीं हुई थी। बता दें, चालान पेश होने के बाद नरेश मीणा कि रिहाई के रास्ते खुल गए हैं।

एडवोकेट लाखन सिंह मीणा ने बताया पिछले साल 13 नवंबर 2024 को टोंक जिले में देवली-उनियारा विधानसभा उपचुनाव के दौरान रात को समरावता गांव में आगजनी, तोड़फोड़ हुई थी। नगरफोर्ट थाना पुलिस ने इसकाे लेकर नरेश मीणा के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर 14 नवंबर को गिरफ्तार किया था।

गुढ़ा की मीणा से नहीं हो सकी मुलाकात

वहीं, मंगलवार को दिन में नरेश मीणा से जेल में पूर्व मंत्री राजेन्द्र गुढा मिलने पहुंचे, लेकिन पहले से समय नहीं लेने के कारण मुलाकात नहीं हो सकी। गुढ़ा ने कहा कि मैंने जेल प्रशासन और पुलिस से बात करने के बाद ही झुंझुनूं से टोंक आने का फैसला किया था। मगर अब नियमों का हवाला देकर मुझे नरेश मीणा से मिलने नहीं दिया गया। यह पूरी तरह से अन्याय है।

शासन को तानाशाही नहीं करने देंगे- गुढ़ा

इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए राजेंद्र गुढ़ा ने कहा कि नरेश मीणा पूर्वी राजस्थान के युवाओं के नेता हैं, लेकिन सरकार ने उन्हें तीन महीने से जेल में डाल रखा है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार की तानाशाही और घमंड अब साफ दिखाई देने लगा है। बाद में गुढा ने कहा कि शासन को तानाशाही नहीं करने देंगे। हम पैदल यात्रा निकाल कर विधानसभा पहुंचेंगे। लाल डायरी के सवाल पर गुढ़ा ने कहा कि मैंने तो लाल डायरी प्रधानमंत्री और अमित शाह को दे दी। अब कार्रवाई क्यों नहीं की जा रही है।

यह भी पढ़ें : टोंक जेल पहुंचे राजेंद्र गुढ़ा, बोले- नरेश मीणा आतंकी है क्या, जो मिलने नहीं दिया जा रहा? लाल डायरी पर दिया रोचक जवाब