
छात्रावास में बालिकाओं के शौचालय को देख एसडीओ रह गए दंग, विद्यालय प्रशासन को फ टकार लगा कार्यवाही के लिए जिला कलक्टर को लिखा पत्र
निवाई. एकलव्य आवासीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय की मिल रही शिकायतों के बाद गुरुवार दोपहर उपखंड अधिकारी जेपी बैरवा मौके पर पहुंचे और विद्यालय एवं छात्रावास में व्यवस्थाओं का जायजा लिया। गंदगी आलम मिलने एवं व्याप्त अव्यवस्थाओं पर विद्यालय प्रशासन को फ टकार लगाई तथा दोषी कर्मचारियों को लिखित में नोटिस देकर जिला कलक्टर को कार्यवाही करने के लिए लिखा।
उपखंड अधिकारी जेपी बैरवा ने बताया कि बालिका छात्रावास में अव्यस्थाओं की लगातार शिकायतें मिल रही थीं। निरीक्षण के दौरान छात्रावास की स्थिति बहुत खराब मिली। छात्रावास में बालिकाओं के शौचालय पर खिडक़ी और दरवाजे पूरी तरह टूटे थें और शौचालय गंदगी से सडांध मार रहे थे। इस पर प्रधानाचार्य को तत्काल खिडक़ी दरवाजे लगाने के निर्देश दिए। बैरवा ने बताया कि पूरा छात्रावास गंदगी से बदबू दे रहा था। जगह जगह गंदगी के ढेर और जली हुई रोटियां पड़ी मिली। इस तुरंत सफ ाई करवाने के निर्देश दिए।
वार्डर चार दिन से अनुपस्थित
उन्होंने बताया कि छात्रावास की वार्डन चार दिन से बिना बताएं अनुपस्थित हैं और वह बालिकाओं को धमकाने की शिकायत भी मिली। इस पर मोबाइल से उपखंड अधिकारी ने बात की और डांट लगाई। बैरवा ने बताया कि विद्यालय प्रशासन की ओर से अभी रजाई, गद्दे, ऊनी वस्त्र नहीं दिए गए, जिससे छात्राओं में रोष व्याप्त हैं। बालिकाओं ने छात्रावास के खाने गुणवत्ता पर कई सवाल उठाएं।
छात्राओं ने शारीरिक शिक्षक द्वारा कोई खेल नहीं खिलाने की शिकायत की। एसडीएम बैरवा ने बताया कि छात्रावास के स्टोर का निरीक्षण करने पर ज्ञात हुआ कि रजिस्टर में जगह-जगह कांट-छांट की गई हैं, जो शक के दायरे में हैं। बैरवा ने विद्यालय और छात्रावास में बरती जा रही लापरवाही पर कार्यवाही के लिए जिला कलक्टर को पत्र भेजा हैं।
Published on:
29 Nov 2019 09:00 am
बड़ी खबरें
View Allटोंक
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
