20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वन भूमि को खुर्द-बुर्द कर पौधें उखाड़ रही जेसीबी को किया जब्त

Tonk News, Tonk Hindi News क्षेत्रीय वन अधिकारी सहित टीम ने गश्त के दौरान जंगल में अवैध रूप से पेड़-पौधों को उखाड़ वन भूमि को खुर्द-बुर्द कर रही जेसीबी को जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही चालक के खिलाफ वन अधिनियम की धारा के तहत मामला दर्ज कर लिया।

2 min read
Google source verification
seized-the-jcb-s-plants-out-of-the-forest-land

वन भूमि को खुर्द-बुर्द कर पौधें उखाड़ रही जेसीबी को किया जब्त

दूनी. क्षेत्रीय वन अधिकारी ( forest officer ) हरेन्द्रसिंह नाथावत सहित टीम ने गश्त के दौरान सांवतगढ़ गांव स्थित जंगल ( Forest ) में रविवार देर शाम अवैध रूप से पेड़-पौधों को उखाड़ वन भूमि ( forest land ) को खुर्द-बुर्द कर रही जेसीबी JCB को जब्त करने पर चालक को गिरफ्तार कर लिया।

साथ ही चालक ( Driver) के खिलाफ वन अधिनियम ( forest act ) की धारा के तहत मामला दर्ज कर लिया। वनपाल राकेश चौधरी ने बताया की गिरफ्तार जेसीबी चालक सिंघाड़ी थाना हिण्डोली जिला बूंदी निवासी शिवराज पुत्र दोलाराम सैनी है।

read more: video: पूरी रात सीएचसी के बाहर धरने पर बैठे रहे परिजन व समाज के लोग, पोस्टमार्टम के बाद भी नही लिया लडक़ी का शव

उन्होंने बताया की गश्त के दौरान सांवतगढ़ के वन क्षेत्र में अवैध रूप से जेसीबी चलती दिखाई दी। टीम ने अवैध रूप से चल रही जेसीबी को रूकवाया तो आरोपी चालक वाहन छोड़ भागने लगा इस पर टीम ने उसे दबोच लिया।

आमजन की सुरक्षा पुलिस का कार्य
दूनी. भरनी पंचायत के थली गांव में जनसहभागिता बैठक घाड़ थानाप्रभारी गंगाराम ताखर की अध्यक्षता में हुई। इसमें थानाप्रभारी ताखर ने ग्रामीणों से कहा की क्षेत्र में अपराध व अपराधियों की रोकथाम के लिए पुलिस व आमजन में सामंजस्य होना बहुत जरूरी है।

read more: वन भूमि पर हकाई करते चार ट्रैक्टर जब्त, जंगल पर कर रहे अतिक्रमण

पुलिस का कार्य आमजन की सुरक्षा कर क्षेत्र में अपराध कम करना है। यह तब सम्भव होगा, जब आमजन पुलिस का सहयोग करें। सरोली पुलिस चौकी प्रभारी आर. डी. शर्मा ने बताया की बैठक में ग्रामीणों ने रात में गश्त बढ़ाने, देर शाम से रात तक घूमने वाले शराबियों पर नकेल कसने सहित अन्य मांग की। इस पर थानाप्रभारी ने सभी समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया। इस मौके पर दर्जनों ग्रामीण सहित पुलिसकर्मी थे।

पत्थर से भरे दो ट्रैक्टर पकड़े


टोंक. वन विभाग की टीम ने निवाई क्षेत्र में अवैध खनन कर पत्थर ले जा रही दो ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को पकड़ा है। उन्हें निवाई संजय वन में खड़ा किया है। वन प्रसार अधिकारी दिनेश कुमार, वन रक्षक रमेश ताखर, वनपाल कविता जाट गश्त कर रहे थे। इस दौरान उन्हें निवाई तथा किवाड़ा गांव में पत्थर से भरे ट्रैक्टर-टॉली मिले। उन्होंने दोनों को जब्त कर लिया।

Tonk News in Hindi, Tonk Hindi news


बड़ी खबरें

View All

टोंक

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग