28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शरद पूर्णिमा पर श्रीजी को करवाए श्वेत वस्त्र धारण, दर्शनों के लिए श्रद्धालुओं की लगी रही रेलमपेल

https://www.patrika.com/rajasthan-news/

1 minute read
Google source verification
sharad-purnima-is-wearing-white-cloth-on-shreeji

मालपुरा. शरद पूर्णिमा पर बुधवार को उपखण्ड के डिग्गी गांव स्थित कल्याणजी के मन्दिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ लगी रही।

मालपुरा. शरद पूर्णिमा पर बुधवार को उपखण्ड के डिग्गी गांव स्थित कल्याणजी के मन्दिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ लगी रही। शरद पूर्णिमा पर टोंक, निवाई, उनियारा, मित्रपुरा, दतवास, शिवाड़ सहित लगभग एक दर्जन स्थानों से आई पदयात्राएं भी डिग्गी पहुंची। श्रद्धालुओं ने श्रीजी के दरबार में अपना मत्था टेक मन्नतें मांगी। शरद पूर्णिमा पर मंगला आरती के पूर्व ही मन्दिर में श्रीजी के दर्शनों के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की लाइनें लगना शुरु हो गई जो मुख्य बाजार तक पहुंच गई। मंगला आरती के साथ ही कल्याणजी के दर्शनों के लिए श्रद्धालुओं की रेलमपेल लगी रही। पदयात्रियों ने अपने प्रतीक ध्वज के साथ नाचते हुए मन्दिर में प्रवेश कर ध्वज चढ़ाया। शरद पूर्णिमा पर दोपहर बाद मन्दिर पूजारी गिरिराज शर्मा की ओर से श्रीजी को श्वेत वस्त्र धारण करवाए गए तथा उनकी मनमोहक झांकी सजाई गई। मध्य रात्रि को खीर का भोग लगाया।
शरद पूर्णिमा महोत्सव मनाया
उनियारा. कस्बे सहित उपखण्ड क्षेत्र में बुधवार को शरद पूर्णिमा का पर्व मनाया गया। इस अवसर पर मदिरों में भगवान की विशेष झांकी सजाई गई तथा पूजा अर्चना के बाद श्रद्धालुओं ने श्री सत्यनारायण भगवान की कथा सुनी तथा व्रत उपवास किए तथा खीर का भोग लगा अपने घर परिवार की खुशहाली की कामना की। इधर, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के स्वयं सेवकों ने संत सुन्दरदास सामुदायिक सेवा संस्थान में शरद पूर्णिमा महोत्सव के दौरान विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं आयोजित की। रात्रि को खीर का भगवान को भोग लगा खीर का आनन्द लिया।
सत्संग कल
निवाई. निकटवर्ती गांव बस्सी के संतोष आश्रम पर संत बालकानंद गिरी के सान्निध्य में ब्रह्मलीन संत शिवरामानन्दगिरी का षोडशी भंडारे का आयोजन होगा। शुक्रवार को सत्संग का आयोजन किया जाएगा। श्रद्धालु बाबूलाल पोसवाल ने बताया कि सत्संग महोत्सव को लेकर गायक कलाकारों द्वारा सत्संग का आयोजन किया जाएगा एवं शनिवार को विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा।