
टोंक. राजस्थान उच्च न्यायालय ने ग्राम पंचायत सहायक भर्ती मामले में भर्ती विज्ञापन की अग्रिम कार्रवाई पर रोक लगा दी है।
टोंक. राजस्थान उच्च न्यायालय ने छान बास सूर्या पंचायत में ग्राम पंचायत सहायक भर्ती मामले में नए आवेदन पत्र लेने तथा 21 मार्च को राज्य सरकार की ओर से जारी किए गए भर्ती विज्ञापन की अग्रिम कार्रवाई पर रोक लगा दी है। साथ ही प्रमुख शिक्षा सचिव, पंचायती राज विभाग के सचिव, टोंक जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी, टोंक के जिला शिक्षाधिकारी प्रारम्भिक शिक्षा तथा छान बास सूर्या के पीईईओ को कारण बताओ नोटिस जारी कर 6 सप्ताह में जवाब तलब किया है।
न्यायाधीश वीरेंद्र सिंह सिराधना की अदालत ने यह अंतरिम आदेश छान बास सूर्या से ग्राम पंचायत सहायक पद के लिए चयनित हो चुकी वर्षा गुर्जर की ओर से अधिवक्ता लक्ष्मीकान्त शर्मा के जरिए दायर की गई याचिका पर प्रारम्भिक सुनवाई करते हुए दिए हैं। इसमें बताया कि इस ग्राम पंचायत से प्रार्थिया का चयन एसडीएमसी की ओर से कर लिया गया था,
लेकिन दो अन्य चयनित लोगों की ओर से एक से अधिक ग्राम पंचायतों से इस पद का आवेदन किए जाने के कारण जिला स्तरीय समिति ने पूरी चयन प्रक्रिया को ही निरस्त कर दिया। इसे याचिका में चुनौती देते हुए कहा गया कि प्रार्थिया का चयन सही है तथा उसे इस पद का कार्य प्रारम्भ करने की अनुमति दी जाए। अदालत ने सुनवाई के बाद पक्षकारों को नोटिस जारी कर जवाब तलब करते हुए 21 मार्च को जारी किए गए भर्ती विज्ञापन की क्रियान्वती पर रोक लगा दी है।
तालाब में मिला दानपात्र
मालपुरा. केकड़ी रोड स्थित कस्बे के झालरा तालाब के बीच बने टापू के बबूलों के बीच शुक्रवार को एक प्लास्टिक के बोरे में बंधा दान पात्र मिला, जिसे पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया। मामले के अनुसार एक चरवाहे को दानपात्र नजर आया। चरवाहे ने इसकी सूचना नजदीक ही स्थित सीताराम जी की बगीची में लोगो को दी।
लोगों ने मौके पर पहुंच कर तत्काल पुलिस को सूचना दी। इस पर थानाप्रभारी हरिराम कुमावत व एसआई जगदीश गोदारा मय दल मौके पर पहुंचे तथा दानपात्र को कब्जे में लिया। लोगों ने बताया कि यह दानपात्र चोरी का हो सकता है और कबाड़ी के यहां बिकने की सूचना है। वही थानाधिकारी हरिराम कुमावत ने बताया की थाना क्षेत्र में हुई दानपात्र की चोरियों में दानपात्र आस-पास ही मिल गए थे। पुलिस ने मामले में पूछताछ शुरू कर दी है।
Published on:
25 Mar 2018 07:01 pm
बड़ी खबरें
View Allटोंक
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
