30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मुआवजे की मांग को लेकर एमएलए कन्हैया लाल चौधरी के नेतृत्व में किसानों ने धरना दिया, अतिवृष्टि से खराब हो गई क्षेत्र की अधिकांश फसलें

अतिवृष्टि से खराब हुई फसलों एवं क्षतिग्रस्त मकानों के मुआवजे की मांग को लेकर विधायक कन्हैया लाल चौधरी के नेतृत्व में किसानों ने अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरु किया है।

2 min read
Google source verification
मुआवजे की मांग को लेकर एमएलए कन्हैया लाल चौधरी के नेतृत्व में किसानों ने धरना दिया, अतिवृष्टि से खराब हो गई क्षेत्र की अधिकांश फसलें

मुआवजे की मांग को लेकर एमएलए कन्हैया लाल चौधरी के नेतृत्व में किसानों ने धरना दिया, अतिवृष्टि से खराब हो गई क्षेत्र की अधिकांश फसलें

मालपुरा. भारतीय जनता पार्टी की ओर से बुधवार को अतिवृष्टि से खराब हुई फसलों एवं क्षतिग्रस्त मकानों के मुआवजे की मांग को लेकर केकड़ी रोड पर इन्दौली के निकट हिण्डोला मोड़ पर विधायक कन्हैया लाल चौधरी के नेतृत्व में किसानों ने अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरु किया।

धरनास्थल पर विधायक कन्हैयालाल चौधरी ने सम्बोधित करते हुए कहा कि क्षेत्र के किसानों की मंूग व तिल की फसल के साथ साथ अन्य फसलों में भी अतिवृष्टि के कारण नुकसान हुआ है।

read more:नर्सिंग छात्रा से बलात्कार कर फोटो वायरल करने की दी धमकी, पीडि़ता ने थाने में कराया मामला दर्ज

इसके लिए प्रशासन को विगत एक पखवाड़े से भी ज्यादा समय से फसलों के खराबे की गश्त गिरदावरी कराने के लिए कहा जा रहा था तथा 19 सितम्बर को ज्ञापन सौंपकर मांग किए जाने के बाद भी आज तक प्रशासन द्वारा गश्त गिरदावरी की रिपोर्ट राज्य सरकार को नहीं भेेजी गई साथ ही शहरी व ग्रामीण क्षैत्रो में अतिवृष्टि के कारण कई कच्चे पक्के मकान धराशाही होने से कई लोग बेघर हो गए।

read more:बनास में चल रहे अवैध खनन पर की कार्रवाई, एलएनटी सहित बजरी से भरे ट्रकों को किया जब्त

वहीं विधायक ने प्रशासन द्वारा किसी प्रकार गश्त गिरदावरी सम्बंधित रिपोर्ट नहीं दिए जाने पर शंातिपूर्ण धरने को उग्र रुप दिए जाने की चेतावनी दी।

read more:जिले के सबसे बड़े विद्यालय में शिक्षकों की लेटतलीफी आई सामने, 1421 में से महज 350 विद्यार्थी प्रार्थना सभा में हुए शामिल

वहीं धरने में टोडारायसिंह के पूर्व प्रधान मदन लाल जैन, डीआर रामचंद्र गुर्जर, डीआर रुपचंद चौधरी, संवारियां मंडल अध्यक्ष गोपाल सिंह, किसान नेता रतन लाल खोखर, एडवोकेट राजकुमार जैन, भाजपा जिला मंत्री नरेन्द्र कुमार जैन, भाजपा शहर मंडल अध्यक्ष दिनेश विजय, युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष डॉ.अकिंत जैन, नगरपालिका के पार्षद रविकुमार जैन, पूर्व सरपंच रोडूलाल चौधरी, पूर्व उपप्रधान रामस्वरूप मीणा, एडवोकेट नंदलाल, पालिका उपाध्यक्ष पुरूषोत्तम सैनी, अभिषेक पाराशर, राजेन्द्र शर्मा सहित अन्य कई वक्ताओं ने भी अपने विचार रखे।