
मुआवजे की मांग को लेकर एमएलए कन्हैया लाल चौधरी के नेतृत्व में किसानों ने धरना दिया, अतिवृष्टि से खराब हो गई क्षेत्र की अधिकांश फसलें
मालपुरा. भारतीय जनता पार्टी की ओर से बुधवार को अतिवृष्टि से खराब हुई फसलों एवं क्षतिग्रस्त मकानों के मुआवजे की मांग को लेकर केकड़ी रोड पर इन्दौली के निकट हिण्डोला मोड़ पर विधायक कन्हैया लाल चौधरी के नेतृत्व में किसानों ने अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरु किया।
धरनास्थल पर विधायक कन्हैयालाल चौधरी ने सम्बोधित करते हुए कहा कि क्षेत्र के किसानों की मंूग व तिल की फसल के साथ साथ अन्य फसलों में भी अतिवृष्टि के कारण नुकसान हुआ है।
इसके लिए प्रशासन को विगत एक पखवाड़े से भी ज्यादा समय से फसलों के खराबे की गश्त गिरदावरी कराने के लिए कहा जा रहा था तथा 19 सितम्बर को ज्ञापन सौंपकर मांग किए जाने के बाद भी आज तक प्रशासन द्वारा गश्त गिरदावरी की रिपोर्ट राज्य सरकार को नहीं भेेजी गई साथ ही शहरी व ग्रामीण क्षैत्रो में अतिवृष्टि के कारण कई कच्चे पक्के मकान धराशाही होने से कई लोग बेघर हो गए।
वहीं विधायक ने प्रशासन द्वारा किसी प्रकार गश्त गिरदावरी सम्बंधित रिपोर्ट नहीं दिए जाने पर शंातिपूर्ण धरने को उग्र रुप दिए जाने की चेतावनी दी।
वहीं धरने में टोडारायसिंह के पूर्व प्रधान मदन लाल जैन, डीआर रामचंद्र गुर्जर, डीआर रुपचंद चौधरी, संवारियां मंडल अध्यक्ष गोपाल सिंह, किसान नेता रतन लाल खोखर, एडवोकेट राजकुमार जैन, भाजपा जिला मंत्री नरेन्द्र कुमार जैन, भाजपा शहर मंडल अध्यक्ष दिनेश विजय, युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष डॉ.अकिंत जैन, नगरपालिका के पार्षद रविकुमार जैन, पूर्व सरपंच रोडूलाल चौधरी, पूर्व उपप्रधान रामस्वरूप मीणा, एडवोकेट नंदलाल, पालिका उपाध्यक्ष पुरूषोत्तम सैनी, अभिषेक पाराशर, राजेन्द्र शर्मा सहित अन्य कई वक्ताओं ने भी अपने विचार रखे।
Published on:
25 Sept 2019 08:22 pm
बड़ी खबरें
View Allटोंक
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
