2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

टोंक जिले में छात्रसंघ चुनाव के लिए 7305 में से 4521 मतदाताओं ने किया मतदान, 28 अगस्त को होगी मतगणना

Student union elections 2019:जिलेभर के राजकीय महाविद्यालयों में छात्रसंघ चुनाव मंगलवार को हुए। छात्र सरकार के चुनाव मैदान में उतरे प्रत्याशी व समर्थकों में भारी उत्साह रहा। वोट के लिए प्रत्याशी मतदाता विद्यार्थियों से हाथ जोडकऱ वोट देने की गुहार करते रहे।

3 min read
Google source verification
टोंक जिले में छात्रसंघ चुनाव के लिए 7305 में से 4521 मतदाताओं ने किया मतदान, 28 अगस्त को होगी मतगणना

टोंक जिले में छात्रसंघ चुनाव के लिए 7305 में से 4521 मतदाताओं ने किया मतदान, 28 अगस्त को होगी मतगणना

टोंक. जिलेभर के राजकीय महाविद्यालयों में छात्रसंघ चुनाव मंगलवार को हुए। छात्र सरकार के चुनाव मैदान में उतरे प्रत्याशी व समर्थकों में भारी उत्साह रहा। वोट के लिए प्रत्याशी मतदाता विद्यार्थियों से हाथ जोडकऱ वोट देने की गुहार करते रहे। भीड़ को देखते हुए महाविद्यालय परिसर तथा बाहर भारी पुलिस बल तैनात किया गया।

read more: कीचड़ में फंसी कार, प्रसूताओं को गोद में उठाकर कराया रास्ता पार

राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में 32.57 प्रतिशत मतदान हुआ। मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रो. यासमीन फातमा ने बताया महाविद्यालय में कुल 3079 मतदाता थे। इनमें से 1003 ने मतदान किया। पिछले साल के मुकाबले इस साल 2.93 प्रतिशत मतदान बढ़ा है।

पिछले साल 29.64 प्रतिशत मतदान हुआ था। प्राचार्य डा. एस. आशा ने बताया कि मतदान बैलेट पेपर से हुआ। मतगणना बुधवार सुबह 11 बजे से होगी। इसके बाद परिणाम जारी कर विजेता उम्मीदवारों को शपथ दिलाई जाएगी।

read more:Pics : सीकर में छात्रसंघ चुनाव के लिए शांतिपूर्ण मतदान हुए

54.69 प्रतिशत रहा मतदान
उनियारा. राजकीय महाविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव मंगलवार दोपहर 1 बजे तक पूर्ण शांतिपूर्ण तरिके से सम्पन्न हुए, जिसमें 54.6 9 प्रतिशत मतदान हुआ। चुनाव प्रभारी डॉ राजेश शर्मा ने बताया कि महाविद्यालय में कुल 1907 विद्यार्थियों में से 1043 विद्यार्थियों ने अपने मतों प्रयोग किया।


छात्रसंघ चुनाव के दौरान महाविद्यालय में एवं बाहर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए जाप्ता मौजूद रहा। पुलिस उपाधीक्षक दिनेश राजौरा ने बताया कि चुनाव शांतिपूर्ण सम्पन्न करवाने के लिए उपखण्ड के पांचों थाने अलीगढ, सोप, नगरफोर्ट, बनेठा सहित उनियारा से थानाप्रभारी सहित पुलिस के जवान तैनात रहे। इस दौरान टोंक सवाईमाधोपुर हाईवे पर जाम की स्थिति भी देखी गई, जिसे पुलिस के जवान समय-समय पर हटवा रहे थे।

read more:फिल्मी अंदाज में प्रेमिका के भाई का बंदूक की नोक पर किया अपहरण, ओर कर डाली ये मांग...


टोडारायसिंह में 77.42 प्रतिशत मतदान
टोडारायसिंह. राजकीय महाविद्यालय टोडारायसिंह में मंगलवार को छात्रसंघ चुनाव में 77.42 प्रतिशत मतदान हुआ। छात्र राजनीति में पहली बार शामिल हुए मतदाताओं ने मतदान प्रक्रिया में उत्साह पूर्वक मतदान किया।
प्राचार्य डॉ. अमिता अग्रवाल ने बताया कि सुबह 8 बजे से दोपहर एक बजे तक मतदाताओं ने केन्द्र पर कतारबद्ध होकर मतदान किया।


वहीं, कॉलेज कक्षा प्रतिनिधि के लिए दिनेश सैनी, नरेश कुमार सैनी व रूखसार बानो की ओर से एक-एक आवेदन प्राप्त होने पर निर्विरोध निर्वाचित हुए है। निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि चुनाव में कुल 558 मतदाताओं में से 432 मतदाताओं ने मतदान किया। दोपहर एक बजे तक 77.42 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया। उन्होंने बताया कि बुधवार को मतगणना, चुनाव परिणाम तथा विजयी उम्मीदवारों को शपथ दिलाई जाएगी।



65.29 प्रतिशत मतदान हुआ, मतगगणना आज
मालपुरा. राजकीय महाविद्यालय छात्रसंघ के चार पदों के लिए हुए मतदान में सोमवार को 65.29 प्रतिशत विद्यार्थियों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। छात्रसंघ चुनाव में कुल 1550 मतदाताओं में से 1012 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

मतदान के बाद मतपेटियों को पुलिस थाना मालपुरा में रखवाया गया। महाविद्यालय मुख्य निर्वाचन अधिकारी डा. सुधीर सोनी ने बताया कि बुधवार सुबह 11 बजे से महाविद्यालय परिसर में छात्रसंघ चुनावों की मतगणना होगी एवं मतगणना के तुरन्त बाद परिणामों की घोषणा की जाएगी।


महज 44 प्रतिशत मतदान
देवली. राजकीय महाविद्यालय में मंगलवार को हुए मतदान में 1711 विद्यार्थियों में से महज 765 ने मताधिकार का प्रयोग किया। ऐसे में तय समय तक केवल 44.13 प्रतिशत ही मतदान हुआ। इस दौरान महाविद्यालय के भीतर भीलवाड़ा जिला पुलिस व बाहर टोंक पुलिस सुरक्षा के लिहाज से तैनात रही।


प्राचार्य बन्नालाल वर्मा ने बताया कि वोटिंग की धीमी गति का कारण मतदान अवधि के दौरान कई बार बारिश होना था। बारिश के चलते विद्यार्थी महाविद्यालय नहीं आ सके। हालाकि छात्र नेता टैम्पू व अन्य चौपाहिया वाहनों से मतदाताओं को लाते रहे, इसके बावजूद मतदान का प्रतिशत पचास फीसदी से भी कम रहा।

बुधवार सुबह 11 बजे महाविद्यालय परिसर में मतगणना होगी। इसी के साथ विजेताओं की घोषणा कर उन्हें शपथ दिलाई जाएगी। विरोध के बाद भीतर गए प्रत्याशी- मंगलवार को हुए छात्रसंघ चुनाव में पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों ने नियम का हवाला देते हुए सभी प्रत्याशियों को महाविद्यालय के मुख्य द्वार पर खड़े रहने को कहा।

जहां से वे मतदाताओं को रिझा रहे थे। जबकि इससे पहले द्वार के अंदर तक प्रत्याशी खड़े रहकर अपने समर्थन में मतदान की अपील करते थे। इससे नाराज पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष व एनएसयूआइ नेता सुरेश मीणा की अगुवाई में कार्यकर्ताओं ने पुलिस अधिकारियों के समक्ष विरोध जताया तथा प्रत्याशियों को भीतर जाने की मांग रखी। तब जाकर पुलिस ने सभी प्रत्याशियों को महाविद्यालय के भीतर आने दिया गया।


आज होगी मतगणना
निवाई. स्थानीय राजकीय महाविद्यालय में 88.66 प्रतिशत मतदान हुआ। प्राचार्य अरुण रघुवंशी ने बताया कि छात्र संघ के चुनाव को लेकर सुबह से ही विद्यार्थियों में उत्साह बना हुआ था। मतदान को लेकर पुलिस वृत्ताधिकारी अंजुम कायल एवं थाना प्रभारी बनवारीलाल मीणा मय पुलिस जाप्ता तैनात रहे। उन्होंने बताया कि मत पेटी को पुलिस सुरक्षा में स्थानीय पुलिस थाने में रखा गया है। उन्होंने बताया कि बुधवार को 11 बजे से मतगणना शुरू होगी।

अध्यक्ष-उपाध्यक्ष पद के लिए मतदान
दूनी. शिव महाविद्यालय सरोली में छात्रसंघ चुनाव में अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष पद के लिए मंगलवार को मतदान हुआ। प्राचार्य डॉ. शकुन्तला जैन ने बताया कि अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के लिए हुए मतदान की मतगणना व निर्विरोध रहे प्रत्याशियों की घोषणा बुधवार को होगी। इस दौरान निदेशक शिवजीलाल चौधरी, व्याख्याता दीक्षा जैन, जुनेरा हसनी, ऋषपाल गुर्जर, पंकज मेहरा सहित अन्य मौजूद थे।