
देवली। तेलंगाना प्रदेश के विधायक टी राजा सिंह अपने राजस्थान दौर के दौरान टोंक जिले में भी पहुंचे। टी राजा सिंह जिले की देवली तहसील से गुजरे जहां एक निजी होटल में उनका स्वागत करके तस्वीर भेंट की गई। इस दौरान विधायक राजा सिंह ने युवाओं को धर्म के प्रति जागरूकता जगाने और सामाजिक एकत्रीकरण के निर्देश दिए।
देवली कस्बे में पहुंचे टी राजा सिंह ने इसके साथ ही सनातन गौरव पर विचार विमर्श किए। स्वागत में पदम सिंह, ललित पांचाल, अजय सिंह,पाल सिंह, निहाल सोनी, संदीप कुम्हार उपस्थित थे।
इसके बाद दूनी के सरोली मोड़ चौराहे पर भी तेलंगाना के गोशामहल विधायक राजा सिंह का स्वागत किया। विधायक का ग्वाल शक्ति सेना राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश मेहरा के नेतृत्व में स्वागत किया। कोटा से जयपुर जाने के दौरान विधायक का गो-सेवकों ने माला, दुपट्टा पहनाकर व स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया। इस दौरान गोविन्द, पंकज, सुरेश, लखन, नरेन्द्र थे।
Published on:
25 May 2023 04:56 pm
बड़ी खबरें
View Allटोंक
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
