1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रधानमंत्री आवास के लिए वर्ष19-20 के लिए 580 पात्र व्यक्तियों का रखा लक्ष्य, आवेदन पूर्ण होने पर आवस होंगे स्वीकृत

PM Housing Beneficiary Training Camp: प्रधानमंत्री आवास के लिए पात्र व्यक्तियों की सूची तैयार की गई है। इसमें 58 0 पात्र व्यक्तियों का लक्ष्य रखा गया है।  

2 min read
Google source verification
प्रधानमंत्री आवास के लिए वर्ष19-20 के लिए 580 पात्र व्यक्तियों का रखा लक्ष्य, आवेदन पूर्ण होने पर आवस होंगे स्वीकृत

प्रधानमंत्री आवास के लिए वर्ष19-20 के लिए 580 पात्र व्यक्तियों का रखा लक्ष्य, आवेदन पूर्ण होने पर आवस होंगे स्वीकृत

निवाई. स्थानीय पंचायत समिति प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर एक दिवसीय लाभार्थी प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें प्रधानमंत्री आवास योजना के लगभग 300 पात्र व्यक्तियों ने भाग लिया।
जिला परिषद के अधिशासी अभियंता मुरारीलाल मीणा ने प्रधानमंत्री आवास योजना के पात्र व्यक्तियों को सहायता राशि, टाइप डिजाइन एवं निर्माण तकनीकी सहित कई योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि आवास निर्माण का कार्य एक वर्ष में पूर्ण करवाना होगा।

read more: कार की टक्कर से सडक़ पार कर घर जा रहे बालक की मौत, ग्रामीणों ने किया मार्ग जाम

उन्होंने बताया कि लाभार्थी की सुविधा के लिए आवास सहायक एवं टैग अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। जिनको अपनी समस्याओं से अवगत कराएं। उन्होंने बताया कि समस्या का समाधान नहीं होने पर कनिष्ठ अभियंता एवं कनिष्ठ तकनीकी सहायक से भी संपर्क कर सकते हैं।

विकास अधिकारी रमेशचंद मीणा ने बताया कि तहसील में कुल 58 0 पात्र व्यक्ति हैं। जिनमें से 114 व्यक्तियों को प्रथम किस्त दे दी गई है। उन्होंने बताया कि प्रथम किस्त में 15 हजार, द्वितीय किस्त में 45 हजार एवं तृतीय किस्त में आवास पूर्ण होने पर 6 0 हजार रूपए दिए जाएंगे।

read moreमारपीट कर घायल करने का कराया मामला दर्ज, जातिसूचक शब्दों से अपमानित करने का भी लगाया आरोप

उन्होंने बताया कि वर्ष 16 -17 में 58 8 , 17-18 में 250, 18 -19 में 6 33 पात्र व्यक्तियों की सूची तैयार की गई है। उन्होंने बताया कि वर्ष 19-20 के लिए 58 0 पात्र व्यक्तियों का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने बताया कि आवेदन पूर्ण होने पर ही आवस स्वीकृत होंगे। इस अवसर पर आवास प्रभारी बीरबल मीणा, सहायक अभियंता गोटेलाल मीणा एवं एलडीसी प्रेमचंद माली सहित कई लोग मौजूद थे।

read more:पनवाड़-चांदली के रपटे पर दूध से भरा टैंकर पलटा, ग्रामीणों की तत्परता से चालक को बचाया

प्रशिक्षण संस्थान का निरीक्षण किया
टोंक. अपर जिला एवं सैशन न्यायाधीश व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव पंकज बंसल ने देवली स्थित बालगृह आम्रपाली प्रशिक्षण संस्थान का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान भवन की स्थिति, बच्चों के लिए सर्दी में बिछाने, ओढऩे की व्यवस्था, गर्मी से बचने के लिए कूलर-पखें, बच्चों के खेलने के लिए उपलब्ध स्थान व परिसर की सफाई, भोजन की गुणवत्ता, मनोविज्ञानी व स्वास्थय परीक्षण के संबंध के संबंध में आवष्यक जानकारी ली।


इधर, पंकज बंसल ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बनेठा का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान भर्ती वार्ड, पेयजल, एएनएम, पैरामेडिकल स्टाफ, वार्मर, लाईट की सुविधा व स्टोर, लेबर रूम प्रसूति महिला की सुरक्षा एवं उपलब्ध सरकारी योजनाओं के संबंध में जानकारी ली।