
मालपुरा अविकानगर टोल नाके पर मासिक पास की दरों में वृद्धि के बाद प्रदर्शन करते टैक्सी चालक।
मालपुरा. राज्य सरकार की ओर से निजी वाहनों को टोल मुक्त करने की बजट घोषणा पर जयपुर-भीलवाड़ा टोल मार्ग पर अविकागनर के पास लगे टोल नाके पर शनिवार मध्य रात्रि से वाहनों को टोल से छूट मिली, वही टोल दरों व मासिक पास में एक साथ दस गुना वृद्धि कर देने से रविवार को टैक्सी युनियन के सदस्यों ने टोल पर प्रदर्शन कर कुछ समय के लिए टोल को बंद करने का प्रयास किया, लेकिन मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला शांत करवाकर टोल को शुरू करवाया।
राज्य सरकार की ओर से बजट घोषणा में राज्य मार्ग पर हल्के वाहनों को टोल मुक्त करने की घोषणा के बाद अविकागनर के पास लगे टोल नाके पर मासिक पास की दरों में अचानक दस गुना वृद्धि कर देने से परेशान टैक्सी युनियन के सदस्यों ने टोल नाके पर जमकर हंगामा मचाया।
टैक्सी युनियन के सदस्यों ने कहा कि जब से टोल लगा है उनके मासिक पास 275 रुपए प्रति माह की दर से बन रहे है लेकिन रविवार से टोल कम्पनी की ओर से मासिक पास की दरों में दस गुना बढ़ोतरी करते हुए 2 हजार 35 रुपए कर दिया है जो गलत है। टोल कम्पनी की ओर से अधूरे पड़े निर्माण कार्य को भी एक वर्ष की अवधि में पूर्ण करने तथा रोड़ के दोनों ओर ग्रीन कोरिडोर विकसित करने सहित कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए थे।
लेकिन टोल कम्पनी द्वारा सभी समझौतों को नजरअंदाज करते हुए वाहन चालकों से टोल वसूली की जा रही है तथा 1 अप्रेल से टोल की दरों में बढ़ोतरी करते हुए सभी वाहनों पर प्रति वाहन 5 से 20 रुपए की बढ़ोतरी कर दी। टैक्सी चालकों ने कहा कि रोजी-रोटी के लिए वाहनों का उपयोग करते हैं, उनके कार्य में पुलिस वैसे ही परेशान करती है अब टोल की मार से उनको आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ेगा।
इधर टोल पर हंगामे की सूचना पर मौके पर पहुंची मालपुरा थाना पुलिस ने टैक्सी युनियन के लोगों को अधिकारियों से वार्ता करने की बात कहकर हंगामें को शांत करवाया। टोल मंैनेजर अमित यादव ने बताया कि टैक्सी चालकों के मासिक पास पूर्व में कम्पनी के उच्चाधिकारियों द्वारा लोकल पास जारी करने के निर्देश पर बनाए गए थे।
टोल कम्पनी के एक अप्रेल से मिले निर्देशों के आधार पर लोकल पास बंद होने के चलते टैक्सी चालकों के लिए मासिक पास अब नई दरों पर ही बनाकर देने के आदेश दिए गए है जिनकी पालना की जा रही है।
Published on:
02 Apr 2018 08:34 am
बड़ी खबरें
View Allटोंक
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
