25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

टोपीदार बंदूक सहित विवाहिता से बलात्कार का आरोपी गिरफ्तार

विवाहिता से दो माह पूर्व बलात्कर कर फरार हुए आरोपी को पुलिस ने मंगलवार को अवैध टोपीदार बंदूक सहित गिरफ्तार कर लिया।

2 min read
Google source verification
टोपीदार बंदूक सहित विवाहिता से बलात्कार का आरोपी गिरफ्तार

टोपीदार बंदूक सहित विवाहिता से बलात्कार का आरोपी गिरफ्तार

दूनी. थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी विवाहिता से दो माह पूर्व बलात्कर कर फरार हुए आरोपी को पुलिस ने मंगलवार को अवैध टोपीदार बंदूक सहित गिरफ्तार कर लिया। दूनी थानाप्रभारी बाबूलाल टेपण ने बताया कि आरोपी राजकोट निवासी गोपाल पुत्र बाबूलाल मीणा है।

उन्होंने बताया कि भाई-दोज त्योहार को लेकर पुलिसकर्मियों सीतापुरा की ओर गश्त करने गए थे। इसी दौरान मुखबीर की ओर से आरोपी गोपाल के राजकोट गांव में होने की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचा तो आरोपी अपनी अवैध टोपीदार बंदूक सहित भागने लगा।

इस पर पुलिस ने वाहन से पीछाकर आरोपी को गिरफ्तार कर उससे बंदूक जब्त कर ली। एक गांव निवासी विवाहिता ने आरोपी के खिलाफ 22 अगस्त को घर में घुसकर उसके साथ बलात्कर कर फरार हो गया था। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ अवैध टोपीदार बंदूक रखने पर आम्र्स एक्ट में भी मामला दर्ज कर जांच एएसआई गोपाल शर्मा को सौंपी गई है।

युवाओं पर पुलिस ने फटकारी लाठियां
दूनी कस्बा स्थित बस स्टैण्ड पर बैल पूजन के बाद सोमवार देर शाम एक-दूसरे पर जलते पटाखे फेंक रहे युवाओं को पुलिस ने लाठियां फटकार खदेड़ मौके पर पुलिस जाप्ता तैनात किया। युवा बस स्टैण्ड पर एकत्र होकर धनतेरस के दिन से एक-दूसरे पर पटाखे फेंककर आतिशबाजी कर रहे थे।

पुलिस के आते ही इधर-उधर भाग जाते, लेकिन सोमवार की शाम तो दर्जनों युवा दो-तीन भागों में बंट गए और एक-दूसरे पर पटाखें फेंक दिए। इस पर वहा मौजूद पूर्व सरपंच भंवरलाल जाट व ओमप्रकाश रोझ ने युवाओं को वहां से भगा दिया। सूचना पर थानाप्रभारी बाबूलाल टेपण ने लाठियां फटकार युवाओं को खदेड़ दिया।


इधर, शिव शिक्षा समिति सरोली मोड़ के पदाधिकारियों ने राजस्थान पत्रिका के तत्वावधान में निदेशक शिवजीलाल चौधरी के साथ दूनी के देवपुरा ढाणी स्थित समुदाय विशेष बस्ती के बच्चों व ग्रामीणों को लक्ष्मी पाने, मिठाइयां व पटाखे वितरित किए गए।

प्रबंध निदेशक पवन माहेश्वरी ने बताया कि पांच दिवसीय दीपोत्सव कार्यक्रम के तहत रविवार को देवपुरा ढाणी स्थित कालबेल्या बस्ती में घर-घर जाकर पूजन के लिए लक्ष्मी पाने वितरित किए। इस दौरान शिव पब्लिक उच्च माध्यमिक विद्यालय प्रधानाचार्य डॉ. गोपाललाल सैनी, प्रकाशचंद सैनी, दूनी संवाददाता मधुसूदन गौतम व बस्ती के महिला, पुरुष युवा बच्चे थे।