26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विरोध में विधायक का पुलता फूंका, दूसरे दिन भी जारी रहा सर्वसमाज का धरना

धरनार्थियों ने विरोध में विधायक का पुतला फूंका तथा एसडीओ को ज्ञापन सौंपा।

2 min read
Google source verification
 गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरना

मालपुरा. टोडारायसिंह के भांसू गांव में हुई हत्या के आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पीडि़त परिवार व कई संगठनों का धरना दूसरे दिन भी पंचायत समिति के बाहर जारी रहा।

मालपुरा. टोडारायसिंह के भांसू गांव में हुई हत्या के आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पीडि़त परिवार व कई संगठनों का धरना दूसरे दिन भी पंचायत समिति के बाहर जारी रहा। धरनार्थियों ने विरोध में विधायक का पुतला फूंका तथा एसडीओ को ज्ञापन सौंपा।

नरेन्द्रसिंह आमली के नेतृत्व में श्रीराष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के जिलाध्यक्ष लवपाल सिंह, संरक्षक शिवप्रताप सिंह खेड़ा, ब्लॉक अध्यक्ष करण सिंह, टोडारायसिंह के पूरण सिंह, नागेन्द्र सिंह, ऋषिराज सिंह, शिव सेना के राधेश्याम वैष्णव, मृतक के पिता सीताराम शर्मा, माता विनोद देवी, पत्नी आशा देवी सहित ब्राह्मण महासभा के कई लोगों ने धरना दिया।

एसडीओ को सौंपे ज्ञापन में बताया कि हत्या होने के बावजूद विधायक व पुलिस मामले को आत्महत्या का बनाने में जुटे हैं। इससे आरोपितों को शह मिल रही है। गौरतलब है कि भांसू गांव में निर्माणाधीन मकान में चार महीने पहले चन्द्रशेखर शर्मा की हत्या कर दी गई थी।

पालिकाकर्मियों ने सौंपा ज्ञापन

मालपुरा. दो दिन पूर्व नगरपालिकाध्यक्ष व अधिशासी अधिकारी के मध्य उपजे विवाद के बाद नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी मनोज कुमार मीणा सहित पालिका के कार्मिकों ने एसडीओ शंकरलाल सैनी को ज्ञापन सौंपकर मामले की निष्पक्ष जांच करने की मांग की।

पालिका के प्रीतमदास, त्रिलोकचन्द, सुरजकरण शर्मा, संगीता पारीक, संगीता लक्षकार, निहालचन्द सहित अन्य कार्मिकों की ओर से सौंपे ज्ञापन में कार्मिकों पर पालिकाध्यक्ष सपना टेमाणी व उनके पति वैभव टेमाणी पर आरोप लगाए है। ज्ञापन में बताया कि दो दिन पूर्व भी अधिशासी अधिकारी के साथ कार्यालय में अभद्रतापूर्ण व्यवहार किया है, जिसकी निष्पक्ष जांच की जाए।


बाइक चोरी पर रोष
पंचायत समिति परिसर में खड़ी बाइक के चोरी होने की लगातार बढ़ रही घटनाओं पर कार्मिकों ने सादा वर्दी में पुलिसकर्मियों की नियुक्ति करने की मांग को लेकर एसडीओ शंकरलाल सैनी को ज्ञापन सौंपा।


मंत्रालयिक कर्मचारी संघ के जयनारायण जाट, महेन्द्र हावा, राजेन्द्र बैरवा, मनोज कुमार, गणेश शर्मा, यशवन्त, नवीन अरोड़ा ने बताया कि गत एक माह में राजेन्द्र बैरवा, दिनेश कान्त पाण्डे, एक शिक्षक तथा एक ग्राम सेवक सहित अन्य ग्रामीण क्षेत्रों से आए लोगों की बाइक चोर दोपहर में ही चुराकर ले जाते है। पंचायत परिसर में इस तरह की घटनाओं पर अंकुश लगाया जाए व चोरों को गिरफ्तार किया जाए।