
दरगाह की चादर को बनाया पर्दा, बाहर लगी स्ट्रीट लाइट को भी तोड़ा, फिर दानपात्र से चुरा ले गए नकदी
टोंक. कोतवाली थाना क्षेत्र के सिविल लाइन रोड पर स्थित मामा-भांजा दरगाह की दानपेटी को तोड़ चोर रुपए चुरा ले गए। सूचना पर कोतवाली थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घटनास्थल का जायजा ले लोगों से पूछताछ की।
कोतवाली थाना प्रभारी अशोक मीना ने बताया कि मगंलवार की रात को दरगाह का सेवादार रोजाना की तरह रात को 9 बजे ताला लगाकर चला गया था।
सवेरे वापस आया तो दरगाह का ताला टूटा मिला और अन्दर दानपेटी टूटी हुई थी। दान पेटी के 2 सेंट्रल लॉक व एक अन्य ताला लगा हुआ था, चोरों से जब ये नहीं खुले तो उन्होंने साइड से दीवार को तोडकऱ दान पेटी में छेद कर रुपए पार कर लिए। इससे पहले चोरों ने दरगाह के बाहर लगी स्ट्रीट लाइट को तोड़ दिया।
हर महीने की 1 तारीख को खुलती है दान पेटी
दरगाह समिति के सदर असलम मियां ने बताया कि इस माह की एक तारीख को दानपेटी खोली गई थी। इसलिए दस दिनों की आई राशि को चोर चुरा ले गए।
मजार की चादर को बनाया पर्दा
चोरों ने दरगाह की लाइटों को बंद कर दरवाजे पर मजार पर चढ़ाई गई चादर को पर्दे के रूप में काम में लिया ताकि बहार सडक़ मार्ग से कोई अन्दर की हलचल नही देख सके।
दुकान से पांच हजार की नकदी पार
लाम्बाहरिसिंह- कस्बे के मुख्य चौराहे पर स्थित परचून की दुकान से मंगलवार रात दो बाइक पर आए चार चोर पांच जिार रुपए की नकदी ले गए।इस दौरान शटर खोलने की आवाज सुनकर लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक चोर बाइकों पर सवार होकर फरार हो गए।
घटना स्थल से महज पांच सौ मीटर की दूरी पर स्थित पुलिस थाने पर सूचना के आधा घंटे बाद पुलिस पहुंची।मुख्य चौराहे पर ग्रामीणों का जमावड़ा लग गया। पुलिस ने चोरों को पकडऩे का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली।
पुलिस ने बताया कि चौराहे पर गणेश कुम्हार की परचून की दुकान है। चोर दुकान के शटर शटर तोडकऱ गल्ले में रखी पांच हजार रुपए की लेकर फरार हो गए। पीडि़त की रिपोर्टपर पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Published on:
12 Sept 2019 03:39 pm
बड़ी खबरें
View Allटोंक
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
