
टोंक से डिग्गी कल्याण धाम के लिए 40वीं पदयात्रा बैण्ड-बाजे के साथ हुई रवाना
टोंक. डिग्गी कल्याण धाम के लिए टोंक के मंशापूर्ण भूतेश्वर महादेव मंदिर से 40वीं पदयात्रा बैण्ड-बाजे के साथ रवाना हुई। संत रामनिवास, कोमलराम, संत परसराम, दूधिया बालाजी के संत रामदास के सान्निध्य में पं. सुरेश दुबे, डॉ. पं. पवन सागर, पं. दुर्गा, पं. घनश्याम शर्मा आदि पंडितों ने पूजा-अर्चना के साथ यात्रा को शुरू किया।
कल्याण पदयात्रा संघ की ओर से संतों एवं विद्वानों का सम्मान किया गया। इसके बाद बैण्डबाजे की धार्मिक धुन बाज छ: नौबत बाजा म्हारा डिग्गीपुरी का राजा के भजन पर पदयात्री नाचते रवाना हुए।
शहर के मुख्य मार्गों में पदयात्रा का पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया। इस अवसर पर डॉ. जे. सी. गहलोत, राधेश्याम सोनी, मनीष तोषनीवाल, मुरारी सिंघल, मणीकांत गर्ग, दिनेश चौरासिया, रोहिताश कुमावत, भजनलाल सैनी, रामकिशन काल्या, बृजबिहारी शर्मा, कन्हैयालाल चौधरी, गोपी किशन शर्मा, प्रदीप पंवार, केदार विजय, पांचूलाल सैनी, निखिल गुप्ता, सुनिल बंसल, आदि मौजूद थे।
यात्रा का कलक्ट्रेट के बाहर सुनील जैन, अनिल शर्मा, सोनू कुमावत तथा पटेल सर्कल पर नटराज सेवा संस्थान के अध्यक्ष पंडित शैलेन्द्र शर्मा, बहीर में सऊद सईदी, शैलेन्द्र शर्मा, कलीम, दशरथ गुर्जर, नवरतन विजय, हंसराज चौधरी, रामसिंह मुकुल, शिवजीराम मीणा, शैलेन्द्र गर्ग, मुदस्सर खान, सीताराम शर्मा अलियाबाद तथा बड़ा कुआं पर पं. जगदीश नारायण स्मृति मंच एवं वैदिक शोध संस्थान टोंक के संयोजक डॉ. पं. पवन सागर ने स्वागत किया।
पदयात्रा संघ के रोहिताश कुमावत ने बताया कि पदयात्रा गहलोत, खुरेड़ा-खुरेडी, झिराना होते हुए रात्रि विश्राम लावा में करेगी। बुधवार सुबह लावा से रवाना होकर सुबह 11 बजे डिग्गी कल्याण के ध्वज चढ़ाकर दर्शन करेगी।
Published on:
24 Oct 2018 08:51 am
बड़ी खबरें
View Allटोंक
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
