
नवनिर्वाचित सरपंच ने कहा, बर्दाश्त नहीं की जाएगी रिश्वत खोरी
आवां. राजीव गांधी सेवा केन्द्र आवां में नवनिर्वाचित सरपंच दिव्यांश भारद्वाज ने सरपंच पद की शपथ ली। इस दौरान आयोजित समारोह में दिव्यांश भारद्वाज ने कहा कि वह पूर्व मंत्री प्रभुलाल सैनी का भतीजा है। उन्होंने आग्रह कि चुनाव के गिले-शिकवे भूला कर गांव के विकास में मदद करें।
भारद्वाज ने कहा कि जनता से किए गए सभी वादे पूरे करेंगे। गांव में कचरे की समस्या से निजात पाने के लिए दो दिन पहले ही जगह देख ली गई है। शीघ्र ही एक वाहन खरीदा जाएगा, जो घर-घर कचरा एकत्र करेगा ओर वहां डालेगा। भारद्वाज ने कहा कि आवां को सुंदर गुलिस्ता बनाएंगे।ग्राम पंचायत स्तर पर किसी भी कार्य में रिश्वत खोरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस अवसर पर दूनी के नवनिर्वाचित सरपंच रामअवतार बलाई भी मौजूद थे।
प्रधान व पूर्व प्रधान ने बनी सरपंच , बोटूंदा से शीला मीणा, हमीरपुर से गीता दायमा विजय जीती
टोडारायसिंह. पंचायत समिति चुनाव में बोटंूदा व हमीरपुर ग्राम पंचायत से प्रधान व पूर्व प्रधान ने बाजी मारते हुए सरपंच पद पर विजय घोषित हुए है। उल्लेखनीय है कि उपखण्ड की ग्राम पंचायत बोटूंदा से वर्तमान प्रधान शीला मीणा ने सरपंच की उम्मीदवारी जताई थी।
अनुसूचित जनजाति महिला के लिए आरक्षित बोटूंदा पंचायत सीट पर सरपंच चुनाव में उसने प्रतिद्वंद्वी रीना मीणा को 346 मतों से हराया है। शीला ने कुल 2684 मतों में से 936 मत प्राप्त किए है। इसी प्रकार हमीरपुर में पूर्व प्रधान गीता दायमा ने चुनावी मैदान में रही।
हमीरपुर पंचायत में यूं तो सामान्य महिला सीट पर सरपंच पद के लिए पूर्व प्रधान दायमा समेत कुल 10 उम्मीदवार मैदान में थे, जिसमें गीता देवी ने भूतपूर्व सरपंच रही प्रतिद्वंद्वी उम्मीदवार प्रेम देवी खारोल को 311 मतों से पराजित किया है। उन्होंने कुल 3 हजार 144 मतों में से 1105 मत प्राप्त किए है। इधर, उनियाराखुर्द में सरपंच पद के उम्मीदवार भूतपूर्व प्रधान मदनलाल जैन को हार का सामना करना पड़ा। जैन को प्रतिद्वंद्वी प्रत्याशी लक्ष्मण सिंह ने 105 मतों से पराजित किया है।
Published on:
31 Jan 2020 04:40 pm
बड़ी खबरें
View Allटोंक
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
