29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अजब प्रेम की गजब कहानी: खुशी का माहोल बदला मातम में, धरी रह गई लग्न पत्रिका लिखने की तैयारी, युवती ने प्रेमी संग कुएं में कूदकर मौत को लगाया गले

लग्न पत्रिका लिखने से पहले मांगलिक गीतों की जगह कोहराम मच गया  

2 min read
Google source verification
आत्महत्या

निवाई के खंडवा गांव की बैरवा ढाणी में आत्महत्या करने के बाद शवों को कुएं से बाहर निकालते लोग।

निवाई. बरोनी पुलिस थाना क्षेत्र स्थित खण्डवा गांव में युवती की लग्न पत्रिका लिखने से पहले उसने अपने प्रेमी के साथ कुएं में कूदकर मौत को गले लगा लिया। पुलिस के अनुसार सुबह खण्डवा बैरवा की ढाणी निवासी भीमा बैरवा के घर पर उसकी पुत्री ललिता (21) की लग्न पत्रिका को लिखने के लिए मांगलिक गीत गाए जा रहे थे। इस दौरान लग्न पत्रिका लिखने की सभी तैयारियां पूरी होने पर घर में ललिता नहीं मिलने पर परिजन चिंतित हो गए।

उसकी आस-पास में तलाश भी की। मंगलवार रात बरसात होने से दोनों के चप्पलों के निशान खेतों में देखे गए, जो रेलवे ट्रेक थे। वहां भी कुछ नहीं मिलने पर उनके निशानों को देखते हुए परिजन वापस आए, तो प्रहलाद बैरवा के कुएं तक उनके निशान पहुंचे। जहां कुएं के बाहर चप्पलें मिली, जिनको देखकर परिजन घबरा गए। दोनों के शव कुएं में दिखाई दिए।

ग्रामीणों ने घटना की सूचना बरोनी पुलिस को दी। इस पर पुलिस वृत्ताधिकारी सुनिल कुमार व थाना प्रभारी हीरालाल मय जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों के सहयोग से मृतकों को अलग-अलग चारपाई से बाहर निकलवाया। दोनों के शव आपस में रस्सी से बंधे हुए थे। इसमें दूसरे शव की शिनाख्त ढाणी निवासी छोटू लाल (25) पुत्र प्रभु बैरवा के रूप में हुई। शवों को देखकर परिजन बिलख उठे। भीमा के घर पर मांगलिक गीतों की जगह कोहराम मच गया।


दोनों दूसरे गांव विवाह तय करने से थे नाराज
ग्रामीणों ने बताया कि दोनों ललिता की लग्न पत्रिका एवं उसके परिजनोंं की ओर से बहकवा गांव में विवाह के लिए किए गए सम्बन्ध से नाराज थे। थाना प्रभारी हीरालाल ने बताया कि दोनों ने बीए तक की शिक्षा प्राप्त की थी। उन्होंने बताया कि सम्भवत: दोनों की योजना ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या करने की होगी, लेकिन ट्रेन नहीं आने पर उन्होंने शायद कुएं में कूदने का फैसला लिया है। पुलिस ने दोनों के शवों का स्थानीय राजकीय सामुदायिक अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के सुपुर्द किया।


जेब में चूहे मारने की दवा मिली
थाना प्रभारी हीरालाल ने बताया कि दोनों को बाहर निकालने के बाद तलाशी के दौरान ललिता के पास चूहे मारने की दवा का पैकेट एवं छोटूलाल के पास दोनों के मोबाइल मिले। उन्होंने बताया कि चूहे मारने की दवा का पैकेट खुला हुआ नहीं था।


विवाह 11 मई को होना था
खंडवा में बैरवा की ढाणी निवासी भीमा बैरवा की पुत्री ललिता एवं एकता के विवाह की लग्न पत्रिका लिखी जानी थी, लेकिन ललिता ने अपने प्रेमी छोटूलाल के साथ कुएं में कूदकर आत्महत्या कर ली। इससे एकता की लग्न पत्रिका भी नहीं लिख पाई। दोनों बहनों का विवाह 11 मई को होना तय हुआ था।

Story Loader