scriptबरसात से टूटी सडक़ बनी दुर्घटना का सबब, राहगिरों सहित वाहनों को निकालने में हो रही है परेशानी | There is a possibility of accident on a road broken by rain | Patrika News

बरसात से टूटी सडक़ बनी दुर्घटना का सबब, राहगिरों सहित वाहनों को निकालने में हो रही है परेशानी

locationटोंकPublished: Aug 07, 2019 04:33:45 pm

Submitted by:

pawan sharma

Damaged road तेज बरसात के कारण निवाई को जोडऩे वाला सडक़ मार्ग टूट गया है,जिससे ग्रामीणों एवं राहगिरों को परेशानी का सामना पड़ रहा है।

road-broken-by-rain

बरसात से टूटी सडक़ बनी दुर्घटना का सबब, राहगिरों सहित वाहनों को निकालने में हो रही है परेशानी

निवाई. उप तहसील दतवास में सडक़ टूटने से 30 गांवों का संपर्क टूटा है, जिससे ग्रामीणों एवं राहगिरों को परेशानी का सामना पड़ रहा है। गत सप्ताह हुई तेज बरसात के कारण निवाई को जोडऩे वाला सडक़ मार्ग टूट गया है, जिसके कारण निवाई दतवास क्षेत्र के 30 से अधिक गांवों का संपर्क कट चुका है।
read more: कम उम्र में बनाए कई रिकॉर्ड, सुषमा और उनके पति के नाम दर्ज है लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड

सोनू, रामबिलास लांगडी ने बताया कि लुनेरा मोड़ के पास करीब चार जगहों पर सडक़ टूट गई है, जिससे वाहनों को निकालने में भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। दुर्घटनाएं होने की संभावना बनी हुई है। कई बार प्रशासन को अवगत करवाने के बाद भी अभी तक इसका पुनर्निर्माण नहीं किया गया है। जिसके चलते ग्रामीणों व राहगिरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
read more:कलयुगी मां-बाप ने नाबालिग बालिका का 70 हजार में किया सौदा, कई बार दुष्कर्म करता रहा खरीददार

पौने तीन इंच बारिश दर्ज,रामसागर बांध में पानी आवक जारी
लाम्बाहरिसिंह. क्षेत्र में बीते चौबिस घंटों में पौने तीन इंच बरसात दर्ज की गई। सोमवार शाम को तेज हवा के साथ करीब डेढ़ घंटे तक बरसात हुई। रात भर भी रुक रुक कर हल्की बरसात हुई। बाशि सेे कस्बे समेत बांध,तालाब में पानी की आवक हुई। वहीं नाडिया,एनिकट झलक गए।
read more:चाचा के घर दादी को अकेला पाकर भतीजा कर गया ऐसा काम, मामला खुला तो उड़ गए होश

क्षेत्र के आसन जागियान गांव में सार्वजनिक नाडी टूटने पानी बह निकल गया। ग्रामीण शंकर जाट ने बताया कि ग्रामीणों की सहायता से मशक्कत कर नाडी की मरम्मत कराने के बाद पानी रुक गया। रामसागर बांध कार्यरत कर्मचारी भरत शर्मा ने बताया कि चौबिस घंटे में 6 7 मिमी बरसात दर्ज की गई, वही रामसागर बांध का गेज दो फीट बढकर पौने आठ फीट दर्ज किया गय।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो