
कर्मचारी के सूने मकान से लाखों का माल चुरा ले गए चोर
टोंक. हाइवे स्थित सदर थाना क्षेत्र की वृंदावन कॉलोनी के सूने मकान से मंगलवार दोपहर चोर लाखों का माल ले गए। वारदात के समय परिवार का मुखिया नौकरी पर तथा परिवार के लोग दूसरे शहर गए थे।
शाम को मुखिया तथा उसका पुत्र घर पहुंचा तो उन्हें चोरी का पता चला। पुलिस ने बताया कि ये मकान जलदाय विभाग में लिपिक पद पर कार्यरत मुकेश गुप्ता का है। वह नौकरी पर थे। उनका पुत्र निखिल किसी काम से बाजार गया था तथा उनकी पत्नी इन्द्रा देवी गंगापुरसिटी गई थी। ऐसे में मकान सूना था।
चोरों ने मकान के मुख्य दरवाजे पर लगे ताले को तोड़ा और अंदर घुस गए। उन्होंने कमरे में रखी आलमारी को खोला और उसमें रखी चांदी की पायबजेब, चांदी के ग्लास, चांदी की चुटकी समेत करीब 25 हजार रुपए लेकर फरार हो गए।
शाम को जब मुकेश गुप्ता तथा निखिल घर पहुंचे तो उन्हें मुख्य दरवाजा खुला मिला। अंदर आलमारी खुली मिली। उन्होंने इसकी रिपोर्ट पुलिस को दी है।
चोरी की वारदातों से व्यापारियों ने जताया पुलिस के प्रति रोष
मालपुरा. उपखण्ड के ग्राम लावा में रात को अज्ञात चोरों ने पुलिस की गश्त को धता बताते हुए डिग्गी से टोंक जाने वाले मुख्य मार्ग पर बस स्टैण्ड स्थित एक साथ तीन दुकानों के शटर ऊंचे कर चोरों ने दुकानों में रखे गल्लों से नगदी सहित अन्य सामान चोरी कर ले गए।
एक साथ तीन दुकानों में चोरी की घटनाएं होने व डिग्गी पुलिस द्वारा आज तक लावा गांव में हुई चोरियों का कोई सुराग नहीं लगा पाने से व्यापारियों में गहरा रोष व्याप्त है।
जानकारी अनुसार लावा गांव में चोरों ने बस स्टैण्ड स्थित कमल एण्ड कम्पनी की दुकान का शटर ऊंचा कर उसमें रखा गल्ला ही चोरी कर ले गए। गल्ले में लगभग सात से आठ हजार की नगदी थी।
चोरों ने बस स्टैण्ड स्थित हीरालाल बदरीलाल की किराने की दुकान से गल्ले में रखी पांच से सात हजार की नगदी व घरेलु सामान तथा रामलाल माली की सब्जी की दुकान से भी गल्ला चोरी कर ले गए।
गल्ले में चार से पांच हजार की नगदी थी। घटना का पता मंगलवार सुबह लगने पर ग्रामीणों ने तत्काल दुकानदारों व पुलिस को सूचना दी। व्यापार मण्डल अध्यक्ष कमल कुमार जैन, मंत्री महेन्द्र कुमार जैन ने सभी दुकानदारों से मिलकर घटनाओं का जायजा लिया।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे डिग्गी थाना प्रभारी हीरालाल ने सभी घटनास्थलों का जायजा लेते हुए अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु की।
व्यापारियों ने जताया रोष:- लावा गांव में बीते सालों में हुई चोरियों की किसी भी घटना का आज तक पुलिस द्वारा कोई सुराग नहीं लगाने व एक साथ तीन दुकानों के ताले टूटने से व्यापारियों में रोष पैदा हो गया।
श्री संयुक्त व्यापार मण्डल के अध्यक्ष कमल कुमार जैन ने बताया कि लावा गांव में पूर्व में भी कई चोरी की घटनाएं घटित हो चुकी है। अज्ञात चोरों द्वारा दुकानों में सेंध लगाकर दुकानों से माल चोरी कर ले गए, लेकिन पुलिस को कोई सफलता नहीं मिली है।
Published on:
01 Aug 2019 10:15 am
बड़ी खबरें
View Allटोंक
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
