30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कर्मचारी के सूने मकान से लाखों का माल चुरा ले गए चोर

Theft incident चोरों ने मकान के मुख्य दरवाजे पर लगे ताले को तोड़ा और अंदर घुस गए। उन्होंने कमरे में रखी आलमारी को खोला और उसमें रखी चांदी की पायबजेब, चांदी के ग्लास, चांदी की चुटकी समेत करीब 25 हजार रुपए लेकर फरार हो गए।  

2 min read
Google source verification
thieves-steal-the-goods-of-millions-from-the-gold-house

कर्मचारी के सूने मकान से लाखों का माल चुरा ले गए चोर

टोंक. हाइवे स्थित सदर थाना क्षेत्र की वृंदावन कॉलोनी के सूने मकान से मंगलवार दोपहर चोर लाखों का माल ले गए। वारदात के समय परिवार का मुखिया नौकरी पर तथा परिवार के लोग दूसरे शहर गए थे।

शाम को मुखिया तथा उसका पुत्र घर पहुंचा तो उन्हें चोरी का पता चला। पुलिस ने बताया कि ये मकान जलदाय विभाग में लिपिक पद पर कार्यरत मुकेश गुप्ता का है। वह नौकरी पर थे। उनका पुत्र निखिल किसी काम से बाजार गया था तथा उनकी पत्नी इन्द्रा देवी गंगापुरसिटी गई थी। ऐसे में मकान सूना था।

read more: video: देवीखेड़ा को ग्राम पंचायत बनाने का विरोध कर ग्रामीणों ने किया कलक्ट्रेट में प्रदर्शन

चोरों ने मकान के मुख्य दरवाजे पर लगे ताले को तोड़ा और अंदर घुस गए। उन्होंने कमरे में रखी आलमारी को खोला और उसमें रखी चांदी की पायबजेब, चांदी के ग्लास, चांदी की चुटकी समेत करीब 25 हजार रुपए लेकर फरार हो गए।

शाम को जब मुकेश गुप्ता तथा निखिल घर पहुंचे तो उन्हें मुख्य दरवाजा खुला मिला। अंदर आलमारी खुली मिली। उन्होंने इसकी रिपोर्ट पुलिस को दी है।

read more:सांसद ने लोकसभा में उठाया मुद्दा, तय समय में बने ईसरदा बांध


चोरी की वारदातों से व्यापारियों ने जताया पुलिस के प्रति रोष
मालपुरा. उपखण्ड के ग्राम लावा में रात को अज्ञात चोरों ने पुलिस की गश्त को धता बताते हुए डिग्गी से टोंक जाने वाले मुख्य मार्ग पर बस स्टैण्ड स्थित एक साथ तीन दुकानों के शटर ऊंचे कर चोरों ने दुकानों में रखे गल्लों से नगदी सहित अन्य सामान चोरी कर ले गए।

एक साथ तीन दुकानों में चोरी की घटनाएं होने व डिग्गी पुलिस द्वारा आज तक लावा गांव में हुई चोरियों का कोई सुराग नहीं लगा पाने से व्यापारियों में गहरा रोष व्याप्त है।

read more:सांसद ने लोकसभा में उठाया मुद्दा, तय समय में बने ईसरदा बांध


जानकारी अनुसार लावा गांव में चोरों ने बस स्टैण्ड स्थित कमल एण्ड कम्पनी की दुकान का शटर ऊंचा कर उसमें रखा गल्ला ही चोरी कर ले गए। गल्ले में लगभग सात से आठ हजार की नगदी थी।

चोरों ने बस स्टैण्ड स्थित हीरालाल बदरीलाल की किराने की दुकान से गल्ले में रखी पांच से सात हजार की नगदी व घरेलु सामान तथा रामलाल माली की सब्जी की दुकान से भी गल्ला चोरी कर ले गए।

read more:सविंदाकार्मिकों की सेवा समाप्ति के आदेश पर न्यायालय ने लगाई रोक

गल्ले में चार से पांच हजार की नगदी थी। घटना का पता मंगलवार सुबह लगने पर ग्रामीणों ने तत्काल दुकानदारों व पुलिस को सूचना दी। व्यापार मण्डल अध्यक्ष कमल कुमार जैन, मंत्री महेन्द्र कुमार जैन ने सभी दुकानदारों से मिलकर घटनाओं का जायजा लिया।

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे डिग्गी थाना प्रभारी हीरालाल ने सभी घटनास्थलों का जायजा लेते हुए अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु की।

read more:सुरक्षा देने वालों के परिवार संकट में ,जर्जर आरएसी क्वार्टर की बालकनी का गिरा छज्जा


व्यापारियों ने जताया रोष:- लावा गांव में बीते सालों में हुई चोरियों की किसी भी घटना का आज तक पुलिस द्वारा कोई सुराग नहीं लगाने व एक साथ तीन दुकानों के ताले टूटने से व्यापारियों में रोष पैदा हो गया।

श्री संयुक्त व्यापार मण्डल के अध्यक्ष कमल कुमार जैन ने बताया कि लावा गांव में पूर्व में भी कई चोरी की घटनाएं घटित हो चुकी है। अज्ञात चोरों द्वारा दुकानों में सेंध लगाकर दुकानों से माल चोरी कर ले गए, लेकिन पुलिस को कोई सफलता नहीं मिली है।

tonk news in hindi , Tonk Hindi news