
देवली. मन्दिर में चोरी की वारदात के बाद प्रतिमा दिखाता ग्रामीण
देवली. क्षेत्र में चोरों ने एक बार फिर मन्दिरों को निशाना बनाते हुए एक साथ चार मन्दिरों में चोरी की वारदातों को अंजाम दिया। वारदात का पता गुरुवार सुबह मन्दिर खुलने पर लगा। एक साथ चार मन्दिरों में चोरी की वारदात से क्षेत्र में सनसनी मच गई। वहीं देवली पुलिस की कार्य प्रणाली पर भी प्रश्न चिह्न लग गया है।
इस दौरान चोरों ने डाबरकलां स्थित जैन मन्दिर को प्रमुखता से निशाना बनाया है। जहां से चोरों ने मुख्यद्वार का ताला तोडक़र दानपात्र, आधा किलो वजनी चांदी का छत्र, बाहुमण्डल आदि चुराए। दान पात्र में करीब १५ हजार रुपए की राशि का अनुमान है। इसी प्रकार चोरों ने धनुर्धारी मन्दिर से भगवान की चांदी बांसुरी चुराई।
रघुनाथजी मन्दिर से चांदी का आधा किलो वजनी छत्र, सोने का छत्र, सोने की बांसुरी भी चोरी हो गई। वहीं गांव स्थित अन्य रघुनाथजी मन्दिर से चांदी के चार मुकुट व २५० ग्राम वजनी चांदी का छत्र चोरी हुआ है। सभी वारदातें एक ही रात में हुई। इसका पता गुरुवार सुबह मन्दिरों के खुलने पर लगा। एक साथ चार मन्दिरों में चोरी की वारदात से ग्रामीणों में सनसनी मच गई।
चोरी सूचना पर ग्रामीणों की भीड़ एकत्र हो गई। वहीं सूचना पर पुलिस उपाधीक्षक नरेन्द्र मोहन शर्मा थाना प्रभारी दूलीचंद ने गांव पहुुंचकर मन्दिरों का मौका मुआयना किया। पुलिस अधिकारियों ने बारीकी से वारदात की जानकारी ली तथा साक्ष्य जुटाए।
इधर, एक साथ हुई चोरी की वारदात के बाद पुलिस प्रशासन भी स्तब्ध रह गया।इधर, गुरुवार दोपहर जैन मन्दिर से चुराया गया दान पात्र गांव के समीप खेतों में पड़ा मिला। जहां पुलिस अधिकारियों ने पहुंचकर उसे अपने अधिकार में ले लिया।
अव्वल थाने के बिगड़े हालात
गौैरतलब है कि देवली पुलिस थाना दो माह में लगातार जिला स्तर पर कानून व्यवस्था में अव्वल रहा। इस दौरान थाना करीब १६१ अंकों के साथ पहले पायदान पर आया। उक्त उपलब्धि का खुलासा पुलिस हैडक्वार्टर की जारी सूची में किया गया, लेकिन थाना क्षेत्र में हालात कुछ ओर ही हैं।
क्षेत्र में आए दिन मन्दिरों में चोरी हो रही है। यातायात व्यवस्था बिगड़ी हुई है, लेकिन पुलिस महकमा केवल आंकड़ों को देखकर खुश है। जबकि शहर व ग्रामीण क्षेत्र में एक दर्जन मन्दिरों में चोरी की वारदातें हो चुकी हंै। इससे चोरों के हौंसले बुलन्द है। इसके बावजूद पुलिस गम्भीरता से चोरों को पकडऩे का प्रयास नहीं कर रही है।
बीट विफल: गौरतलब है कि पुलिस अधिकारी निरीक्षण व सीएलजी बैठकों में बीट प्रणाली को मजबूत करने पर जोर देते है, लेकिन बीट प्रणाली विफल होती जा रही है। हालत यह है कि एक ही रात में एक दो नहीं, बल्कि चार-चार चोरियों हो रही है। ऐसे में पुलिसकर्मियों की बीट प्रणाली केवल कागजों में ही मजबूत होती दिखाई दे रही है।
केस-1
देवली शहर के एजेंसी एरिया स्थित गोपालजी मन्दिर में गत अगस्त माह में चोरों ने वारदात की। यहां से शाम की आरती के बाद चोर आधा दर्जन प्रतिमाओं पर लगे चांदी के छत्र ले गए थे।
केस- 2
गत 11 दिसम्बर को बड़ला गांव के बालाजी मन्दिर में चोरों ने दान पात्र तोडक़र लाखों रुपए की दान राशि चुराई। यहां नम्बर आधारित लॉक होने के बावजूद चोर अपने मंसूबों में सफल रहे।
केस-3
चोरों ने क्षेत्र के सिरोही स्थित धाकड़ मोहल्ले के सीताराम मन्दिर में प्रतिमाओं के चांदी के छत्र चुरा लिए। उक्त वारदात दिनदहाड़े की गई। इससे ग्रामीणोंं में रोष है।
केस-4
गत दिनों बीजवाड़ के वराह भगवान मन्दिर में भी चोरी की वारदात हुई। चोरों ने छत्र, मुकुट व दान राशि नहीं चुराई, बल्कि वे यहां से भगवान वराह को ही चुराकर ले गए। हालांकि उक्त प्रतिमा पिछले दिनों ही दिसम्बर माह में मिली थी।
आरोपितों को गिरफ्तार करें
निवाई . कृषि उपज मण्डी स्थित लक्ष्मीनारायणजी के मन्दिर में गत दिनों हुई चोरी का सुराग नहीं लगने पर व्यापारियों ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देकर आरोपितों को गिरफ्तार करने की मांग की है। यह जानकारी व्यापार मण्डल के कोषाध्यक्ष ताराचन्द बोहरा ने दी है।
Published on:
12 Jan 2018 07:25 am
बड़ी खबरें
View Allटोंक
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
