26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

टोंक में 93 वर्षीय मंदिर के पुजारी की हत्या, जनता आक्रोशित, विरोध में बाजार बंद, शेखावत ने गहलोत पर साधा निशाना

Tonk Priest Murder : राजस्थान में टोंक जिले के डिग्गी टाउन में भूरिया महादेव बाबा धाम के पुजारी महंत सियाराम दास महाराज की हत्या कर दी गई। जिसके बाद जनता आक्रोशित हो गई और विरोध-प्रदर्शन शुरू कर दिया है।

2 min read
Google source verification
tonk.jpg

Tonk temple priest murder

Tonk Temple Priest Murder : राजस्थान में टोंक जिले के डिग्गी टाउन में भूरिया महादेव बाबा धाम के पुजारी महंत सियाराम दास महाराज (93 वर्ष) की हत्या कर दी गई। हत्या के बाद आक्रोशित लोगों ने विरोध-प्रदर्शन शुरू कर दिया है। पुलिस ने बताया कि पुजारी की हत्या मंगलवार रात को की गई। बुधवार को जब स्थानीय लोग पूजा करने के लिए मंदिर गए तो उन्हें शव मिला और देखते ही देखते वहां भीड़ जमा हो गई। लोगों ने हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर मंदिर के बाहर विरोध-प्रदर्शन किया। इसकी सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक राजर्षि राज वर्मा मौके पर पहुंचे।

हत्यारों की तलाश में जुटी पुलिस - एसपी राजर्षि राज वर्मा

स्थानीय लोगों के अनुसार, पुजारी पिछले 50 वर्षों से डिग्गी स्थित प्राचीन भूरिया महादेव बाबा धाम में पूजा करते थे। वह मंदिर में अकेले रहते थे। महंत की हत्या की खबर शहर में फैलते ही बड़ी संख्या में लोग एकत्र हो गए। लोगों में रोष व्याप्त हो गया और वे नारेबाजी करते हुए मंदिर के बाहर धरने पर बैठ गए और बाजार बंद करा दिया। पुलिस प्रशासन की ओर से सुराग ढूंढ़ने के लिए डॉग स्क्वायड को बुलाया गया है। एसपी राजर्षि राज वर्मा ने कहा, यह हत्या है। टीम गठित कर हत्यारों की तलाश की जा रही है।

यह भी पढ़ें - विवाहिता से दो सगे भाईयों ने 10 दिन तक किया गैंग रेप, दर्दनाक और चौंकाने वाली है पूरी कहानी

संत समाज की उपेक्षा गहलोत सरकार की तुष्टीकरण नीति का हिस्सा - गजेंद्र सिंह शेखावत

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा, यह बेहद दुखद है कि टोंक क्षेत्र के महंत संत सियाराम दास बाबा जी की निर्मम हत्या कर दी गई। राजस्थान में साधु-संत अपराधियों के निशाने पर क्यों हैं? ऐसा देश में कहीं और देखने को नहीं मिला। संत समाज की उपेक्षा गहलोत सरकार की तुष्टीकरण नीति का हिस्सा है। कांग्रेस अपना वोट बैंक बनाए रखने के लिए साधु-संतों को परेशान करने वाले असामाजिक तत्वों को बढ़ावा देती है।

प्रशासन सिर्फ सरकार के प्रचार-प्रसार में जुटा - सुखबीर सिंह जौनापुरिया

भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष और टोंक सांसद सुखबीर सिंह जौनापुरिया ने गहलोत सरकार पर हमला बोलते हुए कहा, प्रशासन सिर्फ सरकार के प्रचार-प्रसार में लगा हुआ है। राज्य सरकार की गलत नीतियों के कारण मालपुरा क्षेत्र में ऐसी घटनाएं होती रहती हैं।

यह भी पढ़ें - जयपुर दहलाने की साजिश में शामिल 2 आतंकी गिरफ्तार, NIA ने महाराष्ट्र से पकड़ा