
टोंक कलक्टर के परिवाद पर एसपी के निर्देश पर तत्कालीन आयुक्त पूजा पर मामला दर्ज
टोंक. रिश्वत के झूठे आरोप लगाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट वायरल करने पर जिला कलक्टर ने कोतवाली थाने में मामला दर्ज कराया है। उन्होंने इसमें तत्कालीन आयुक्त पूजा मीणा पर शक जताते हुए आरोप लगाया है। पुलिस ने बताया कि किसी ने वॉटसऐप में कलक्टर के नाम का नम्बर सेव कर उस चैट में कलक्टर बन सीईओ के जरिए पूजा से दो लाख रुपए मांगने की चैट के स्क्रीन शॉट दो ग्रुपों में वायरल किए हैं।
मामले में जिला कलक्टर के.के. शर्मा ने पद व स्वयं की गरिमा को ठेस पहुंचाने तथा झूठा आरोप लगाने का परिवाद पुलिस अधीक्षक को दिया था। परिवाद में उहोंने आयुक्त के साथ विवाद का जिक्र करते हुए उक्त कूटरचित स्क्रीन शॉट पूजा मीणा या उनके द्वारा किसी अन्य से वायरल करने का शक जताया है।
पुलिस अधीक्षक आदर्श सिधू ने लीगल सेल से मामले की जांच कराकर कोतवाली थाना पुलिस को मामला दर्ज करने को कहा। जांच कोतवाली थाना प्रभारी विजयशंकर शर्मा को सौंपी गई है। इधर, अवकाश पर चल रहे जिला कलक्टर के.के. शर्मा से दूरभाष पर बात करनी चाही, लेकिन उहोंने फोन रिसीव नहीं किया।
आरोप गलत, मैंने की है शिकायत
नगर परिषद की तत्कालीन आयुक्त पूजा मीणा ने बताया कि कलक्टर की ओर से परेशान करने की शिकायत मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, राष्ट्रीय महिला आयोग में की है। कलक्टर ने जो आरोप लगाए हैं वे गलत हैं।
निकाय चुनावों से चल रहा है विवाद
जिला कलक्टर तथा तत्कालीन आयुक्त के बीच नगर निकाय चुनाव से ही विवाद चल रहा है। कलक्टर की शिकायत पर स्वायत्त शासन विभाग ने मीणा को गत 8 नवम्बर को एपीओ कर दिया था। कलक्टर ने शिकायत की थी कि आयुक्त चुनाव में बाधा उत्पन्न कर रही हैं।
जांच जारी है...
कलक्टर ने परिवाद में तत्कालीन आयुक्त पर स्वयं द्वारा या किसी के जरिए पोस्ट करवाने का शक जताया है। पोस्ट किसने डाली और पोस्ट कहां से आई, इसकी जांच की जा रही है। मामला दर्ज कर लिया गया है।
- विजयशंकर शर्मा, थाना प्रभारी कोतवाली टोंक
Published on:
06 Dec 2019 10:52 am
बड़ी खबरें
View Allटोंक
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
