12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Tonk News: जिला कलक्टर ने अधिकारियों को गिरदावरी कार्य शीघ्र पूरा करने के दिए निर्देश, किसानों को होगा फायदा

टोंक जिले की कलक्टर डॉ सौम्या झा ने अधिकारियों को जल्द ही गिरदावरी कार्य पूरे करने के निर्देश दिए है।

less than 1 minute read
Google source verification

राजस्थान के टोंक जिले में मानसून सीजन में जिले में अतिवृष्टि के कारण फसल खराबे की गिरदावरी शीघ्र किए जाने के लिए जिला कलक्टर डॉ सौम्या झा ने सभी तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार को निर्देश दिए है।

कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में कलक्टर ने कहा कि पटवारियों द्वारा गिरदावरी किए जाने की प्रतिदिन मॉनिटरिंग करें, ताकि जिले में गिरदावरी का काम शत-प्रतिशत पूरा हो सके। पटवारी गिरदावरी किए जाने की सूचना सभी किसानों को दें, ताकि कोई भी पात्र किसान फसल खराबे के मुआवजे से वंचित नहीं रहे।

जिला कलक्टर ने कहा कि गिरदावरी की कम प्रगति रहने पर संबंधित अधिकारी के विरूद्ध कार्य में उदासीनता के तहत कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि किसान स्वयं अपनी फसल की ऑनलाइन गिरदावरी भी कर सकते है। राजस्व विभाग ने इसके लिए राज किसान एप शुरू किया है।

यह भी पढ़ें : राजस्थान के इस जिले के 10 हजार घरों में लगेगा सौर ऊर्जा संचालित संयंत्र, 1150 से ज्यादा ने किए आवेदन

ऑनलाइन सुविधा

मुयमंत्री भजन लाल शर्मा ने बजट घोषणा के तहत राज्य सरकार की ओर से किसानों को स्वयं गिरदावरी करने की सुविधा प्रदान की है। स्वयं ऑनलाइन गिरदावरी करने से गिरदावरी कार्य में पटवारी स्तर पर निर्भरता कम रहेगी एवं वास्तविक फसल की गिरदावरी करना सभव हो सकेगा। साथ ही फसल का अंकन समुचित रूप से हो पाएगा।

यह भी पढ़ें : 2 अक्टूबर से अभियान बदलेगा गांवों की सूरत, ओडीएफ प्लस को बनाया जाएगा मॉडल


बड़ी खबरें

View All

टोंक

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग