30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गुड़ की राब से भरा टैंकर पलटा, बर्तन लेकर लूटने की मची होड़

Rajasthan News : गुड़ की राब भरकर टोंक से देवली की ओर जा रहा टैंकर आगे चल रहे चावल से भरे कंटेनर चालक के अचानक ब्रेक लगाने से उसके पीछे टकराकर पलट गया वही चालक भी घायल हो गया।

less than 1 minute read
Google source verification

टोंक

image

Omprakash Dhaka

Jan 26, 2024

tanker.jpg

दूनी के बंथली बायपास पर कंटेनर से टकरा पलटा टेंकर एवं सडक़ पर बिखरी राब।

Tonk News : दूनी थाना क्षेत्र के जयपुर-कोटा राष्ट्रीय राजमार्ग 52 के बंथली बायपास पर बुधवार रात देवली की और जा रहे चावल से भरे कंटेनर के पीछे टकरा गुड़ की राब (कापक) से भरा टैंकर सडक़ पर पलट गया। दुर्घटना में टैंकर चालक भी घायल हो गया। दुर्घटना के बाद राजमार्ग की एक लेन पर जाम लग गया। सूचना पर राजमार्ग किनारे लोगों में रात से ही बर्तनों में राब भर ले जाने होड़ मच गई, जो गुरुवार दोपहर तक चलती रही। कुछ लोग क्षतिग्रस्त कंटेनर से रात को चावल के बैग भी लेकर चलते बने।


यह भी पढ़ें : राजस्थान सरकार का एक और प्रशासनिक फेरबदल, 2 आईएएस का किया तबादला, 12 को अतिरिक्त कार्यभार

हालांकि सूचना के बाद पहुंची 112 एवं स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंच घायल टैंकर चालक को दूनी अस्पताल में भर्ती कराया। कई घंटों की मशक्कत से पलटे टैंकर व क्षतिग्रस्त कंटेनर को सडक़ किनारे लगा राजमार्ग की बंद लेन को सुचारू किया। हैड कांस्टेबल रामकिशन मीणा ने बताया कि घायल टेंकर चालक लाम्बा जाटाना तहसील मेड़ता जिला नागोर निवासी राजूराम (34) पुत्र मांगूराम मेघवाल है।