
दूनी के बंथली बायपास पर कंटेनर से टकरा पलटा टेंकर एवं सडक़ पर बिखरी राब।
Tonk News : दूनी थाना क्षेत्र के जयपुर-कोटा राष्ट्रीय राजमार्ग 52 के बंथली बायपास पर बुधवार रात देवली की और जा रहे चावल से भरे कंटेनर के पीछे टकरा गुड़ की राब (कापक) से भरा टैंकर सडक़ पर पलट गया। दुर्घटना में टैंकर चालक भी घायल हो गया। दुर्घटना के बाद राजमार्ग की एक लेन पर जाम लग गया। सूचना पर राजमार्ग किनारे लोगों में रात से ही बर्तनों में राब भर ले जाने होड़ मच गई, जो गुरुवार दोपहर तक चलती रही। कुछ लोग क्षतिग्रस्त कंटेनर से रात को चावल के बैग भी लेकर चलते बने।
हालांकि सूचना के बाद पहुंची 112 एवं स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंच घायल टैंकर चालक को दूनी अस्पताल में भर्ती कराया। कई घंटों की मशक्कत से पलटे टैंकर व क्षतिग्रस्त कंटेनर को सडक़ किनारे लगा राजमार्ग की बंद लेन को सुचारू किया। हैड कांस्टेबल रामकिशन मीणा ने बताया कि घायल टेंकर चालक लाम्बा जाटाना तहसील मेड़ता जिला नागोर निवासी राजूराम (34) पुत्र मांगूराम मेघवाल है।
Published on:
26 Jan 2024 08:16 am
बड़ी खबरें
View Allटोंक
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
