
टोंक में टोंक महोत्सव की शुरुआत करते अतिथि।
टोंक. अंजुमन सोसायटी खानदान-ए-अमीरिया की ओर से शहर में टोंक महोत्सव बुधवार से शुरू हुआ। इसके तहत सुबह मोतीबाग कब्रिस्तान में टोंक रियासत के प्रथम नवाब अमीरुद्दौला की मजार पर कुरान ख्वानी हुई। इसके बाद गांधी खेल मैदान पर फुटबॉल मैच का आयोजन हुआ।
उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि टोंक विधायक अजीत मेहता ने कहा कि ऐसे आयोजन हर साल होने चाहिए। इससे लोगों को इतिहास तथा रियासत के बारे में याद ताजा होती रहती है। उन्होंने कहा कि टोंक शहर हिन्दू-मुस्लिम भाईचारे की मिसाल है। ये शहर प्रदेश में ही नहीं देशभर गंगा-जमुनी तहजीब के लिए जाना जाता है।
उन्होंने कहा कि इसमें विभिन्न आयोजन किए जाकर उनसे लोगों को जोडऩा चाहिए। विशिष्ट अतिथि प्रधान जगदीश गुर्जर ने कहा कि टोंक महोत्सव सालों से चला आ रहा है। ये भाईचारे का प्रतीक है। टोंक नवाबों के बारे में कहा जाता है कि वे हिन्दू-मुस्लिम एकता के प्रतीक थे।
सोसायटी के संरक्षक तथा पूर्व टोंक रियासत के नवाब आफताब अली ने अतिथियों का स्वागत किया। इस दौरान हामिद अली, नईम मियां, अमजदउल्ला, गुलजार मियां, जुनैद असलम, इकबाल हसन जुगनू, जीशान हैदर, आरिफ मेहमूद, शौकतअली खां, शकूर अहमद, अनवर अली, कोठीनातमाम स्कूल के प्राचार्य दिनेश शर्मा आदि मौजूद थे।
महोत्सव के तहत गुरुवार सुबह 10 बजे चित्रकला व पोस्टर प्रतियोगिता होगी। शाम चार बजे जिला खेल स्टेडियम में बैडमिंटन प्रतियोगिता होगी। रात 8 बजे रीजनल सीनियर सैकण्डरी स्कूल में महफिले कव्वाली का आयोजन होगा। इसमें कई पार्टियां कलाम पेश करेंगी।
प्रवर्तन अधिकारी ने की जांच
राजमहल. ग्रामीणों की ओर से गत दिनों राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर की गई रसद सामग्री वितरण में अनियमितता की शिकायत पर बुधवार को प्रवर्तन अधिकारी ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। प्रवर्तन अधिकारी राम अवतार चौधरी ने बताया कि राजमहल निवासी हंसराज गुर्जर, मनोज गुर्जर व राम निवास माली की ओर से अलग अलग शिकायतें की गई थी।
इस पर पीडि़त लोगों के बयान लेने के साथ ही प्रारम्भिक जांच की गई है। इसमें भौतिक रूप से राशन डीलर गंगा राम सोयल की ओर से उक्त लोगों को ऑनलाइन रसद सामग्री कम देना पाया गया। वहीं पीडि़त व अन्य शिकायतकर्ता लोगों के राशन कार्ड व ऑनलाइन वितरण की जांच के साथ ही मौखिक बयान लिए जा रहे हंै। सभी मामलों की जांच अभी जारी है।
Published on:
16 Nov 2017 09:37 am
बड़ी खबरें
View Allटोंक
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
