26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

टोंक के खलील टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के साथ वेस्टइंडीज के दौरे पर

https://www.patrika.com/rajasthan-news/

2 min read
Google source verification
tonk-khalil-team-india-captain-virat-kohli-with-west-indies-tour

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली साथ टोंक के खलील

टोंक. टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने वेस्टइंडीज पर 8 विकेट से जीत से पहले सोमवार सुबह अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर टोंक के खिलाड़ी खलिल अहमद के साथ अपनी फोटो शेयर करते हुए कमेंट किया।

खलिल के साथ अपनी फोटो पर कोहली के इस कमेंट के बाद तो उनके अकाउंट पर लाइक्स की बाढ़ सी आ गई। उनके इस शेयर पर सोमवार रात आठ बजे तक चौदह लाख सात हजार लाइक्स और पांच हजार से अधिक कमेंट आ गए थे।

दूसरे ODI के लिए विशाखापट्टनम पहुंची भारत और इंडीज की टीम, फिर दिख सकती है रनों की बारिश

फोटो में वो दोनों किसी बस में बैठे हुए हैं। गौरतलब है कि खलील अहमद टीम इंडिया में बतौर तेज गेंदबाज हाल ही में शामिल हुए हैं। उनकी इस उपलब्धि पर टोंक सहित पूरे प्रदेश को गर्व है।


पहले खेल चुका एशिया कप
शहर के मछली बाजार में रहने वाले खलील अहमद इन दिनों वेस्टइंडीज के दौरे पर है। खलील टीम इंडिया से गेंदबाजी का लोहा मनवा रहा है।

रोहित के रिकॉर्ड: पारी एक और कीर्तिमान अनेक, हिटमैन आप बेमिसाल हो

इससे पहले खलील 5 सितम्बर से दुबई में हुई एशिया कप में टीम इंडिया से खेल चुका है। खलील अहमद ने सालों में बांगलादेश में होने वाले अंडर-17 वल्र्ड कप के लिए टीम इंडिया में जगह बनाई थी। गेंदबाजी का लोहा मनवाकर खलील शहर की गली से वल्र्डकप तक पहुंचा था।

ऐसे की शुरुआत
खलील ने शिक्षा विभाग की जिला स्तरीय समेत जिले में होने वाली प्रतियोगिताओं से शुरुआत की। वर्ष2009 में उसका चयन अंडर-14 की राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए राजस्थान से हुआ।

रोहित शर्मा की मदद से कप्तान विराट लगा पाए अपना 36वां शतक, मैच के बाद कोहली ने कबूली बात

इसी साल उसने राजसिंह डूंगरपुर ट्रॉफी में बेहतरीन गेंदबाजी की। वर्ष 2010 तथा 2011 में अंडर-16 में उसका चयन हुआ। मोहाली में वर्ष2011 में आयोजित बोलिंग शिविर में उसका चयन हुआ।

इसके बाद उसने वर्ष2013 में कूच बिहार, वर्ष2014 में विनू मांकड ट्रॉफी में गेंदबाजी के दम पर एनसीएम के बैंगलूरू शिविर में चयन हुआ।यहां इण्डिया टीम के पूर्वकप्तान राहुल द्रविड के नेतृत्व में और निखार आया।

इस दौरान उसने सेंट्रल जोन से खेलते हुए साउथ जोन के खिलाफ एक ही मैच में 9 विकेट झटके। इन्हीं प्रतिभा के बूते श्रीलंका में हुईअंडर-19 चैलेंजर ट्रॉफी में गेंदबाजी का बेहतर प्रदर्शन किया।

इसके बाद बांगलादेश में हुए अंडर-19 वल्र्डकप में खलील टीम इण्डिया की ओर से खेले। खलील एशिया कप में टीम इण्डिया से खेलने के बाद इन दिनों वेस्टइंडीज दौरे पर है।