15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इंटरनेट पर वायरल हुआ टोंक के पिन कोड वाला Rs 500 का नोट, इस व्यक्ति के पास मिला

टोंक का पिनकोड नंबर तेलंगाना के एक व्यक्ति के पास मौजूद 500 रुपए के नोट पर अंकित है।

less than 1 minute read
Google source verification

टोंक

image

Anil Kumar

May 25, 2023

tonk_pin_code_rs_500_note.png

टोंक। नोटों के यूनिक सीरियल नंबरों और उनके अच्छे दामों में बिकने को लेकर खूब चर्चाएं होती रहती है। कई बार इन नंबरों के साथ अनोखा संयोग भी जुड़ जाता है। टोंक जिला मुख्यालय के पिनकोड के साथ भी ऐसा ही हुआ है। टोंक का पिनकोड नंबर तेलंगाना के एक व्यक्ति के पास मौजूद 500 रुपए के नोट पर अंकित है।

यह भी पढ़ें : MBC समाज के लिए जारी हुआ कर्नल बैंसला स्वास्थ्य कार्ड, NIMS में फ्री मिलेंगी ये सुविधाएं

नोट पर 4 PA 304001 अंकित
तेलंगाना के कवलेश संतोष गत दिनों अपने परिवार के साथ राजस्थान की राजधानी जयपुर सहित ऐतिहासिक स्थलों के भ्रमण पर आए थे। इस दौरान यहां इंडियन करेंसी के लेन देन में उन्हें 500 रुपए का एक ऐसा नोट मिला। जिस पर 4 पीए 304001 अंकित था । कवलेश संतोष ने बताया वह जिज्ञासु प्रवृति का है तथा नोट पर अंकित नंबर से आभास हुआ कि यह किसी शहर का पिनकोड हो सकता है। ऐसे में डिजिटल तकनीक का उपयोग कर सर्च किया तो जानकारी मिल गई कि यह राजस्थान के टोंक का पिनकोड नंबर है।

यह भी पढ़ें : ब्लड प्रेशर-मोटापे का रामबाण इलाज है राजस्थान की ये खास सब्जी, मार्केट में 2500 रू किलो तक है भाव


200 से अधिक यूनिक नोट उपलब्ध
यह सूचना एकत्रित होने के बाद कवलेश संतोष ने डिजिटल तकनीकी के माध्यम से ही टोंक के लोगों के साथ यह जानकारी शेयर करने का प्रयास किया। इस दौरान सोशल मीडिया पर संपर्क कर जानकारी दी गई कि उसके पास टोंक के पिनकोड नंबर 304001 नंबर वाला इंडियन करेंसी का 500 रुपए का नोट हैं। उल्लेखनीय है कि कवलेश संतोष की इस जिज्ञासु प्रवृत्ति के कारण कई उसके पास भारत के अलग-अलग शहरों के पिनकोड अंकित सहित 200 से अधिक यूनिक नोट उपलब्ध है।