
टोंक। नोटों के यूनिक सीरियल नंबरों और उनके अच्छे दामों में बिकने को लेकर खूब चर्चाएं होती रहती है। कई बार इन नंबरों के साथ अनोखा संयोग भी जुड़ जाता है। टोंक जिला मुख्यालय के पिनकोड के साथ भी ऐसा ही हुआ है। टोंक का पिनकोड नंबर तेलंगाना के एक व्यक्ति के पास मौजूद 500 रुपए के नोट पर अंकित है।
नोट पर 4 PA 304001 अंकित
तेलंगाना के कवलेश संतोष गत दिनों अपने परिवार के साथ राजस्थान की राजधानी जयपुर सहित ऐतिहासिक स्थलों के भ्रमण पर आए थे। इस दौरान यहां इंडियन करेंसी के लेन देन में उन्हें 500 रुपए का एक ऐसा नोट मिला। जिस पर 4 पीए 304001 अंकित था । कवलेश संतोष ने बताया वह जिज्ञासु प्रवृति का है तथा नोट पर अंकित नंबर से आभास हुआ कि यह किसी शहर का पिनकोड हो सकता है। ऐसे में डिजिटल तकनीक का उपयोग कर सर्च किया तो जानकारी मिल गई कि यह राजस्थान के टोंक का पिनकोड नंबर है।
200 से अधिक यूनिक नोट उपलब्ध
यह सूचना एकत्रित होने के बाद कवलेश संतोष ने डिजिटल तकनीकी के माध्यम से ही टोंक के लोगों के साथ यह जानकारी शेयर करने का प्रयास किया। इस दौरान सोशल मीडिया पर संपर्क कर जानकारी दी गई कि उसके पास टोंक के पिनकोड नंबर 304001 नंबर वाला इंडियन करेंसी का 500 रुपए का नोट हैं। उल्लेखनीय है कि कवलेश संतोष की इस जिज्ञासु प्रवृत्ति के कारण कई उसके पास भारत के अलग-अलग शहरों के पिनकोड अंकित सहित 200 से अधिक यूनिक नोट उपलब्ध है।
Published on:
25 May 2023 03:55 pm
बड़ी खबरें
View Allटोंक
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
