26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भगवान ऐसा किसी के साथ ना करे, देवरानी-जेठानी ने एक साथ दुनिया को कह दिया अलविदा

जयपुर-कोटा राष्ट्रीय राजमार्ग पर मेहंदवास थाना क्षेत्र के अरनियानील चौराहे पर कार की टक्कर से मोपेड़ सवार देवरानी-जेठानी की मौत हो गई।

less than 1 minute read
Google source verification

टोंक

image

Santosh Trivedi

Apr 27, 2023

mout.jpg

टोंक । जयपुर-कोटा राष्ट्रीय राजमार्ग पर मेहंदवास थाना क्षेत्र के अरनियानील चौराहे पर कार की टक्कर से मोपेड़ सवार देवरानी-जेठानी की मौत हो गई। जबकि मोपेड़ चला रहे एक जना घायल हो गया। इस दौरान अनियंत्रित हुई कार से पास से गुजर रहे बाइक व स्कूटी भी टकरा गए। ऐसे में उसमें भी दो जने घायल हो गए। घायलों को टोंक के सआदत अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने कार जब्त कर ली है।

मेहंदवास थाना प्रभारी देवेन्द्रसिंह ने बताया कि मृतका पीपलू थाना क्षेत्र के निम्बेडी गांव निवासी पांची देवी (55) पत्नी गोपी भील व उसकी देवरानी केसर देवी (60) पत्नी किशन भील है। हादसे में किशन लाल भील घायल हो गया। ये तीनों संथली में किसी की मृत्यु पर बैठने के बाद चांदली गांव गए थे। लौटते समय अरनियानील चौराहे व मेहंदवास कस्बे के बीच देवली की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार ने मोपेड़ व पास चल रही दो अन्य बाइक व स्कूटी के टक्कर मार दी।

यह भी पढ़ें : युवक की दर्दनाक मौत. 50 मीटर तक बाइक बस में फंसी हुई घसीटती रही, क्रेन की मदद से बाहर निकाली

हादसे में मोपेड़ सवार देवरानी केसर भील व जेठानी पांची देवी की मौत हो गई। जबकि केसर भील का पति मोपेड़ सवार किशन भील घायल हो गया। उसका सआदत अस्पताल में उपचार जारी है। बाइक पर सवार कांकलवाड़ थाना टोडारायसिंह निवासी जयप्रकाश व उसकी पत्नी सुनिता समेत 8 माह की मासूम संध्या घायल हो गए। हादसे की सूचना के बाद निम्बेडी गांव से परिजन भी सआदत अस्पताल स्थित मोर्चरी पहुंचे। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।

यह भी पढ़ें : राजस्थान में यहां महिला और युवक को गाड़ी से कुचलने के प्रयास, वीडियो हुआ वायरल