
टोंक में शहर के ऐतिहासिक खलीलिया मदरसे में रविवार को जानकारी देते पदाधिकारी।
टोंक. अंतरराष्ट्रीय कुरआन किरअत मुजाहिरा (प्रदर्शन) टोंक में एक मई को होगा। इससे पहले 21 व 22 अप्रेल को राज्य स्तरीय कुरआन किरअत प्रतियोगिता होगी। इसका आयोजन राजस्थान मुस्लिम एजुकेशनल सोसायटी, मदरसा आलिया फुरकानिया टोंक तथा अंजुमन सौतुल कुरआन जयपुर की ओर से किया जाएगा।
ये जानकारी रविवार को शहर के ऐतिहासिक खलीलिया मदरसे में राजस्थान मुस्लिम एजुकेशनल सोसायटी के प्रदेशाध्यक्ष डॉ. आजम बेग ने दी। उन्होंने बताया कि कुरआन किरअत प्रतियोगिता शहर के टोंक मैरिज हॉल में होगी। इसमें राजस्थान के हर सम्भाग से बड़ी संख्या में कुरआन किरअत सीख रहे छात्र हिस्सा लेंगे।
अब तक कुल 25 छात्रों का पंजीयन किया जा चुका है। पंजीयन नि:शुल्क रखा गया है। इसके बाद एक मई को अंतरर्राष्ट्रीय कुरआन किरअत मुजाहिरे (प्रदर्शन) का आयोजन अरब साहब के बाग में होगा। इस समारोह का संरक्षक मौलाना मोहम्मद सईद अहमद तथा मौलाना मोहम्मद उमर नदवी को बनाया गया है।
संयोजक जामिया सैयद अहमद शहीद के व्यवस्थापक मुफ्ती मोहम्मद आदिल नदवी तथा सह संयोजक कारी सखावत अफजल, कारी इस्लाहुद्दीन खिजर व कारी मुतीउल्ला को बनाया गया है।
समारोह के संयोजक मुफ्ती मोहम्मद आदिल नदवी ने बताया कि कुरआन किरअत मुजाहिरे में मिस्त्र, इंडोनेशिया, ईरान व बांग्लादेश के कारी के अलावा दारुलउलूम नदवतुल उल्मा लखनऊ के कारी रियाज, दारुलउलूम देवबंद के कारी आफताब, महाराष्ट्र के कारी सलमान फराई, उत्तर प्रदेश के कारी इनायतुर्रहमान, कारी तय्यब जमाल, बंगाल के कारी यहया, जयपुर के कारी हिदायत आदि कारी शिरकत करेंगे।
कुरअतान किरअत प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत भी किया जाएगा। इस दौरान मौलाना मोहम्मद सईद अहमद, अंजुमन सौतुल कुरआन जयपुर के सचिव हाफिज शकील अहमद तथा मुफ्ती आदिल नदवी मौजूद थे।
पहले भी दो बार हो चुका है आयोजन
डॉक्टर बैग ने बताया कि ये तीसरा अंतरराष्ट्रीय कुरआन किरअत मुजाहिरा (प्रदर्शन)है, जो टोंक मं आयोजित हो रहा है। जबकि इससे पूर्व दो बार जयपुर में इसका आयोजन हो चूका है।
विजेता को ये दिया जाएगा इनाम
डॉक्टर आजम बैग ने बताया कि राज्य स्तरीय किरअत प्रतियोगिता मुकाबले में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहने वाले सफल कारी साहेबान को इनामों से नवाजा जाएगा। प्रथम को 51 हजार, द्वितीय को 31 हजार रुपए व तृतीय को 21 हजार रूपए की राशी पुरस्कार में दी जाएगी
Published on:
02 Apr 2018 04:31 pm
बड़ी खबरें
View Allटोंक
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
