
मालपुरा क्षेत्र के टोरडी सागर बांध की नहरों में पानी छोडऩे के लिए मोरी खोलते तहसीलदार व जनप्रतिनिधि।
मालपुरा @ पत्रिका. टोरडी सागर व चांदसेन स्थित भैरूंसागर बांध की नहरों में मंगलवार को पूजा-अर्चना के साथ जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों की मौजूदगी में पानी छोड़ दिया गया।
टोरडी सागर की सभी नहरों की मोरी सुबह तहसीलदार सुभाष गोयल, भंवरलाल मुवाल, जल संसाधन विभाग के सहायक अभियन्ता सीताराम शर्मा ने खोली।
सहायक अभियन्ता ने बताया कि टोरडी सागर बांध में वर्तमान में 15 फीट 7 इंच पानी है। इससे क्षेत्र की लगभग 3000 हैक्टेयर भूमि में सिंचाई का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
नहरों से पानी की चोरी एवं दुरुपयोग को रोकने के लिए विभाग की ओर से सुरक्षा के व्यापक प्रबन्ध किए गए हैं।
चांदसेन के भैरूंसागर जल वितरण कमेटी की बैठक में किए गए निर्णय के अनुसार मंगलवार को चांदसेन के पूर्व उपसरपंच कन्हैयालाल सैनी, कन्हैयालाल सैनी व जलसंसाधन विभाग के सहायक अभियन्ता की मौजूदगी में नहरें खोली गई।
बांध के 8 फीट पानी से 700 हैक्टेयर क्षेत्र में भूमि की सिंचाई हो सकेगी।
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
