
झालावाड़ से ट्रैक्टर खरीद कर ला रहे चालक की सडक़ दुर्घटना में मौत
टोडारायसिंह . थानांर्गत देर रात बोटूंदा-राजमहल मार्ग पर सड$क दुर्घटना में ट्रैक्टर चालक की मौत हो गई। जिसका सुबह पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों के सुपुर्द किया। थानाप्रभारी रविप्रकाश शर्मा ने बताया कि मृतक चौसला निवासी धर्मराज (25) पुत्र शंकरलाल जाट है। पुलिस के अनुसार धर्मराज सोमवार देर रात झालावाड़ से ट्रैक्टर खरीद कर गांव चौसला लौट रहा था।
इसी बीच बोटूंदा-राजमहल मार्ग पर सालग्यावास के निकट सामने से तेज गति में आ रहे वाहन को साइड देने के दौरान ट्रैक्टर पलट गया। इससे धर्मराज गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर 108 एम्बुलेंस से उसे घायलवस्था में सीएचसी टोडारायसिंह लेकर आए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
चोरी का मोबाइल फोन खरीदने वाला गिरफ्तार
टोंक. पुरानी टोंक थाना पुलिस ने मोबाइल फोन की दुकान में हुई चोरी के मोबाइल खरीदने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी गांधी पार्क निवासी प्रकाश पुत्र बसंती महावर है। पुरानी टोंक थाने में शिवाजी कॉलोनी निवासी हरिशचंद्र महावर ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि गत 5 अगस्त को उसकी मोबाइल फोन की दुकान का किसी ने ताला तोड़ लिया और गल्ले में रखे 5 हजार रुपए तथा दो मोबाइल फोन चुरा लिए।
इस पर पुलिस अधीक्षक राजर्षि के आदेशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आदर्श चौधरी के मार्गदर्शन व पुलिस उपाधीक्षक सलेह मोहम्मद के निर्देशन में पुलिस ने सोमवार को चोरी के आरोपी बाल अपचारी को निरुद्ध किया था। उससे पूछताछ के दौरान पुलिस ने चुराए गए मोबाइल को खरीदने वाले आरोपी प्रकाश को गिरफ्तार कर लिया।
Published on:
09 Aug 2023 11:11 am
बड़ी खबरें
View Allटोंक
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
