Tonk Road Accident: राजस्थान के टोंक जिले में देवली थाना क्षेत्र अंतर्गत गणेश रोड पर रविवार सुबह साढ़े दस बजे पैदल जा रही गर्भवती महिला वाहन ने टक्कर मार दी। जिसे मौके पर मौजूद लोग गंभीर हालात में उपचार के लिए उपजिला अस्पताल लेकर आए। जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। दुर्घटना को लेकर महिला के पति ने वाहन चालक के खिलाफ रिपोर्ट दी है।
थानाधिकारी दौलत राम गुर्जर ने बताया कि मृतका पूजा देवी (25) पत्नि हेमराज रेगर निवासी शेरपुरा थाना शक्करगढ़ तहसील जहाजपुर जिला भीलवाड़ा है। दुर्घटना को लेकर हेमराज ने रिपोर्ट दी कि उसकी पत्नी पूजा रविवार सुबह साढ़े 10 बजे देवली से प्रदीपनगर पैदल जा रही थी।
गणेश रोड पर जाते समय पीछे से आ रहे वाहन ने उसके टक्कर मार दी। चालक वाहन को भगाकर बोयडा की ओर ले गया। घटना स्थल पर मौजूद व्यक्तियों ने पूजा को उपजिला अस्पताल में भर्ती कराया। जिसकी उपचार के दौरान मृत्यु हो गई। जिसका पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है। पति हेमराज ने बताया कि पूजा 8 माह की गर्भवती थी व मृतका के दो छोटे बच्चे और भी हैं।
यह भी पढ़ें
यह भी पढ़ें
Published on:
16 Jun 2025 02:16 pm