26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

video: ट्रैक्टर-ट्रॉलियों की लगी कतार, अब तक 39 हजार कट्टों की हुई खरीद

समर्थन मूल्य पर दलहन व मूंगफली खरीद की जा रही है। इसके तहत समर्थन मूल्य पर उड़द खरीदे जा रहे हैं।  

2 min read
Google source verification
 समर्थन मूल्य पर  खरीद

टोंक. किसानों की सुविधा को देखते हुए समर्थन मूल्य पर एक के स्थान पर पांच कांटों पर दलहन व मूंगफली खरीद की जा रही है।

टोंक. किसानों की सुविधा को देखते हुए समर्थन मूल्य पर एक के स्थान पर पांच कांटों पर दलहन व मूंगफली खरीद की जा रही है। ऐसे में अब तक टोंक मण्डी में दलहन के 38 हजार 848 व मंूगफली के 1367 कट्टों की खरीद की जा चुकी है। इसके साथ ही 24 नवम्बर तक खरीदे दलहन का भुगतान भी किसानों के खातों में किया जा चुका है।


उल्लेखनीय है कि राजफेड की ओर से कृषि मण्डी परिसर में क्रय-विक्रय सहकारी समिति के माध्यम से 11 अक्टूबर से समर्थन मूल्य पर दलहन व मूंगफली खरीद की जा रही है। इसके तहत समर्थन मूल्य पर 5400 रुपए प्रति क्विंटल उड़द खरीदे जा रहे हैं।

जबकि मूंग की खरीद 5500 रुपए प्रति क्विंटल व मूंगफली 4400 रुपए प्रति क्विंटल खरीदी जा रही है। इधर, शुक्रवार को मैसेज पाकर कई गांवों से किसान मण्डी पहुंचे। अरनियानील से आए बिशनलाल यादव ने बताया कि पांच कांटों पर खरीद करने से प्रतिदिन आ रहे मैसेज धारकों की जिंसों की समय से तुलाई हो सकेगी। इससे पहले सुबह से शाम तक किसानों को दलहन बेचने के लिए इंतजार करना होता था।


ट्रैक्टर-ट्रॉलियों की लगी कतार
टोडारायसिंह. समर्थन मूल्य पर दलहन खरीद को लेकर मण्डी परिसर में किसानों की भीड़ रही। इसके साथ ही परिसर में टै्रक्टर-ट्रॉलियों को भी जमावड़ा रहा। कोहरे व ठिठुरन के बीच सुबह से कृषि मण्डी के सामने ट्रैक्टरों की कतार लग गई।

ऊनी कपड़ो में लिपटे किसान सर्दी से बचाव के लिए अलाव तापते रहे। इधर, खरीद केन्द्र प्रभारी पदम चंद जैन ने बताया कि केन्द्र पर संचालित चार कांटों पर दलहन खरीद की जा रही है। अब तक 67 हजार 8 सौ कट्टें खरीद किए गए है।

शुरू हुई उड़द की खरीद
देवली. क्रय-विक्रय सहकारी समिति की ओर से गत दिनों बंद की गई समर्थन मूल्य पर उड़द की खरीद शुरू हो गई है समिति के जनरल मैनेजर विनोद कुमार ने बताया कि पिछले दिनों बारदाना के अभाव में खरीद बंद कर दी गई थी। अब देवली व दूनी दोनों केन्द्रों पर खरीद शुरू हो जाएगी।