1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ट्रैलर चालक से मारपीट व चौथ वसूली के फरार दो आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Absconding accused arrested: ट्रैलर चालक के साथ मारपीट व चौथ वसूली के मामले में पुलिस ने फरार आरोपियों में से दो को गिरफ्तार कर चौथ वसूली की राशि बरामद की है।

2 min read
Google source verification
ट्रैलर चालक से मारपीट व चौथ वसूली के फरार दो आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

ट्रैलर चालक से मारपीट व चौथ वसूली के फरार दो आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

टोडारायसिंह. थानांतर्गत आरामपुरा में चार माह पूर्व ट्रैलर चालक के साथ मारपीट व चौथ वसूली के मामले में फरार आरोपियों में से दो को गिरफ्तार कर चौथ वसूली की राशि बरामद की है। एएसआई करण सिंह ने बताया कि कस्बानिवासी निवासी दीपू पुत्र श्योजी माली ने चार माह पूर्व तीन आरोपियों के खिलाफ मारपीट व चौथवसूली का मामला दर्ज कराया था।

रिपोर्ट में बताया कि गत 26 जून को आरामपुरा चौराहे पर उसके साथ मारपीट कर कूकड़ निवासी पूरणसिंह तथा घारेड़ा निवासी राजेन्द्र उर्फ रामसिंह व जीतराम जाट ने उसके साथ मारपीट कर करीब 1500 रुपए जबरन वसूल लिए तथा ट्रैलर में तोड़-फोड़ कर दी। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पूरण सिंह को पूर्व में गिरफ्तार कर लिया था। फरार राजेन्द्र व जीतराम को शनिवार को गिरफ्तार कर वसूली गई राशि बरामद की है।

अवैध बजरी के दो वाहन जब्त, दो गिरफ्तार
मालपुरा. उपखण्ड क्षेत्र में अवैध बजरी खनन को रोकने के लिए उपखण्ड अधिकारी डॉ राकेश कुमार मीणा व तहसीलदार अनिल चौधरी एवं टोरडी चौकी पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में बीती रात मालपुरा-टोडारायसिंह सडक़ मार्ग पर टोरडी के पास अवैध रूप से बजरी का परिवहन करते एक ट्रैलर जब्त कर चालक सहित रैकी कर रहे एक स्कूटी चालक युवक को गिरफ्तार किया।


थाना प्रभारी रवीन्द्र सिंह शेखावत ने बताया कि ट्रैलर की रैकी कर रहे युवक मोहित जैन निवासी टोरडी व ट्रैलर चालक सरदार अली निवासी पचेवर को गिरफ्तार किया गया। वहीं उपखण्ड के डिग्गी पुलिस ने भी अवैध रुप से बजरी परिवहन करने पर एक डंपर जब्त किया।

मारपीट व लूट के चार आरोपियों को जेल भेजा
दूनी. दूनी थाना क्षेत्र के संथली-राजमहल मार्ग पर गत दिनों निजी बस चालक-परिचालक से मारपीट कर नकदी लूट ले जाने के चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां न्यायिक मजिस्ट्रेट ने उन्हें जेल भेज दिया। दूनी थाना हैडकांस्टेबल देवनारायण गुर्जर ने बताया कि आरोपी नयागांव निवासी रामधन जाट, सतवाड़ा निवासी पप्पू मीणा, संथली निवासी कैलाश खटीक व सुरेश गुर्जर है।

उन्होंने बताया कि बस चालक बनेडिय़ा चारणान थाना टोड़ारायसिंह निवासी रोहित मीणा की ओर से दर्ज मामले में बताया कि वह गत 7 अगस्त को दूनी से बस लेकर राजमहल जा रहे थे। इस दौरान संथली से आगे चलते ही खाळ में पानी अधिक आ रहा था तो बस को खाळ से पहले ही एक तरफ खड़ी कर दी।

इसी दौरान उक्त चारों सहित एक दर्जन आरोपी ट्रैक्टर में बजरी भरकर आए और बस को एक तरफ खड़ी करने को लेकर उनसे उलझ गए तथा लकडिय़ों व सरियों से हमलाकर उन्हें घायल कर दिया तथा परिचालक की जेब में रखी 5 हजार की नकदी ले गए।