
उनियारा टेलिफ ोन एक्सचेंज के पास अम्बेडकर भवन की शिलान्यास पट्टिका का अनावरण करते सांसद जौनापुरिया एवं विधायक, प्रधान तथा अन्य जनप्रतिनिधि एवं देहलवाल कुण्ड के पास समारोह में पालिकाध्यक्ष राकेश बढ़ाया व अन्य अतिथि व तोड़ी गई शिलान्यास पट्टिका की दीवार (इनसेट)।
उनियारा. मुख्यमंत्री बजट घोषणा के तहत अम्बेडकर भवन के शिलान्यास करने का श्रेय लेने की खींचतान के चलते शनिवार को एक ही भवन का दो जगह शिलान्यास कर दिया, जो लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। इससे पूर्व दोनों जगह शिलान्यास करने के लिए बनाए गए शिलान्यास पट्टिका भी किसी ने तोड़ दी।
इसके चलते आनन-फानन में फिर से शिलान्यास पट्टिका लगाई गई। इसके बाद एक जगह सांसद सुखबीर सिंह जौनापुरिया एवं विधायक राजेन्द्र गुर्जर तथा दूसरी जगह पालिकाध्यक्ष राकेश बढ़ाया ने भवन का शिलान्यास किया। नगरपालिका क्षेत्र में पालिका की ओर से देहलवाल कुण्ड के पास 48 लाख रुपए की लागत से अम्बेडकर भवन का निर्माण कराया जाना प्रस्तावित है।
इसकी तैयारियों को लेकर नगरपालिका की एम्पावर्ड कमेटी ने 26 मार्च 2018 को प्रस्ताव संख्या 7 के अनुसार प्रस्ताव ले लिया था। इसके तहत देहलवाल कुण्ड के पास नगरपालिका ने निविदा भी जारी की थी। अम्बेडकर जयंती पर इसका शिलान्यास करना था। इसे लेकर भाजपा नेताओं में दो गुट हो गए। एक गुट जगह को उचित नहीं मानकर शिलान्यास टेलिफोन एक्सचेंज के पास खाली भूमि में कराना उचित समझा।
लोगों ने ज्ञापन सौंपा
शिलान्यास के बाद लोगों ने महिलाओं को साथ लेकर नगरपालिका की प्रस्तावित जगह पर ही अम्बेडकर भवन बनवाने की मांग को लेकर उपखण्ड अधिकारी कैलाशचंद गुर्जर को मुख्यमंत्री तथा स्वायत्त शासन मंत्री श्रीचन्द्र कृपलानी के नाम ज्ञापन सौंपा।
इसमें मांग की कि अम्बेडकर भवन इसी जगह बनाया जाना चाहिए, अन्यथा अम्बेडकर भवन का निर्माण नहीं होने दिया जाएगा। नगरपालिका की ओर से दिए गए ठेके में ठेकेदार जय कंट्रक्शन कम्पनी के ठेकेदार का कहना है कि आपसी समझौते के बाद जिस जगह पर बनाने का फैसला होगा। उस जगह निर्माण करा दिया जाएगा।
सांसद ने कहा यही जगह उचित है
इस बारे में जब सांसद जौनापुरिया का कहना था कि जहां अम्बेडकर भवन आवश्यक है। वह जगह यही है। इस जगह पर आसपास सभी विभागों के कार्यालय है। साथ ही गौरवपथ के साथ-साथ मुख्य सडक़ पर जुड़ा हुआ है।
ये थे कमेटी में
इस एम्पावर्ड कमेटी में पालिकाध्यक्ष, सहायक नगर नियोजन इकाई टोंक, अधिशासी अधिकारी उनियारा, कनिष्ठ अभियन्ता, लेखाकर्मी, भूमि शाखा प्रभारी एवं कानूनी सलाहकार इस एम्पावर्ड कमेटी में शामिल थे।
विक्षिप्त युवक का कृत्य है
कार्यक्रम पालिका का था। शिकायत पालिका द्वारा करनी थी, लेकिन यह कृत्य विक्षिप्त युवक का है, इसलिए तूल नहीं दिया गया।
चन्द्रप्रकाश जैन, भाजपा शहर मण्डल अध्यक्ष।
ताजा निर्माण हुआ
दोनों जगह फाउण्डेशन को एक विक्षिप्त युवक ने तोड़ दिए, क्योंकि दोनों जगह ताजा ही निर्माण कराया गया था। इसलिए वे ढह गए। ऐसे में उसका क्या किया जा सकता है।
राकेश बढ़ाया, पालिकाध्यक्ष, उनियारा
Published on:
15 Apr 2018 07:51 am
बड़ी खबरें
View Allटोंक
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
