
दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उन्हे मृत घोषित कर दिया
मालपुरा. डिग्गी थानान्तर्गत जयपुर-मालपुरा सडक़ मार्ग पर चांदसेन डाढा के पास सोमवार रात को दो बाइक की हुई आमने-सामने भिड़न्त में एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई। डिग्गी थाना प्रभारी नियाज मोहम्मद ने बताया कि सरला की ढाणी निवासी 35 वर्षीय सुरेश मीणा बाइक पर अपने गांव लौट रहा था।
इस दौरान अचानक चांदसेन डाढा के पास सामने आ रही एक बाइक से हुई भिड़न्त में सुरेश गम्भीर घायल हो गया। घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
वहीं दूसरी बाइक पर सवार दो युवक मौके से बाइक सहित फरार हो गए। पुलिस ने मृतक का पोस्टर्माटम कराकर शव परिजनों को सौंप पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
करंट से महिला
की मौत: डिग्गी गांव में मंगलवार को मोटर का तार हटाते समय मोटर में आए करंट की चपेट से एक महिला की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार गुर्जर मोहल्ले में 46 वर्षीय ग्यारसी देवी पत्नी नारायण गुर्जर अपने घर में पानी भर रही थी। इस दौरान मोटर का तार हटाते समय करंट की चपेट में आने से महिला अचेत हो गई। महिला को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र डिग्गी में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने महिला को मृत घोषित कर दिया।
दो पक्षों में मारपीट के बाद पथराव
टोंक. शहर के काली पलटन में रात्रि दो पक्षों में कहासुनी होने के बाद पथराव हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल दो जनों को अस्पताल में भर्ती कराया। कोतवाली पुलिस ने बताया कि कालीपलटन में पुलिया के पास अनिल, रविन्द्र आदि बैठे हुए थे।
इस दौरान अकबर, गुड्डू एवं आरिफ के वहां से गुजरने के दौरान पैर की लग गई। इस पर दोनों पक्षों में कहासुनी होने के बाद दोनों पक्षों में पथराव हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल अनिल व रविन्द्र को सआदत अस्पताल में भर्ती कराया। इधर, अनिल पुत्र बाबू लाल निवासी कालीपलटन ने अकबर, गुड्डू एवं आरिफ के खिलाफ मारपीट करने एवं जातिसूचक शब्दों का उपयोग करने का मामला दर्ज कराया है।
Published on:
19 Sept 2018 09:50 am
बड़ी खबरें
View Allटोंक
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
