2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बीसलपुर बांध के तीन गेटों को दो मीटर तक खोले, बनास नदी में प्रति सेकंड 36 हजार 60 क्यूसेक पानी की जारी

Bisalpur Dam: बीसलपुर बांध के तीन गेटों को दो मीटर तक खोले, बनास नदी में प्रति सेकंड 36 हजार 60 क्यूसेक पानी की जारी

2 min read
Google source verification
bisalpur_dam_1.jpg

25 TMC water wasted so far from Bisalpur, 1 TMC contains 28.31 billion

राजमहल. बीसलपुर बांध के कैचमेंट एरिया व जलभराव क्षेत्र में लगातार मानसून की मेहरबानी के चलते हो रही बारिश को लेकर बांध में पानी की आवक लगातार जारी है।

बांध के कंट्रोल रुम के अनुसार बीसलपुर बांध से शुक्रवार सुबह 6.30 बजे बांध के तीन गेट संख्या 8,9 व 10 को दो-दो मीटर तक खोलकर बनास नदी में प्रति सेकंड 36 हजार 60 क्यूसेक पानी की निकासी कर दी गई है।

read more: Heavy Rain : राजस्थान के इस गांव में बरसाती पानी से घरों में कैद हुए लोग

उससे पहले बांध के दो गेट दो-दो मीटर तक खोलकर 24 हजार 40 क्यूसेक पानी की निकासी की जा रही थी। इसी प्रकार त्रिवेणी का गेज सुबह 6 बजे तक 2.50 मीटर दर्ज किया गया है।

एक गेट से हो रही थी निकासी

गुरुवार को दो गेट संख्या 9 व 10 को एक-एक मीटर तक खोलकर बनास नदी में प्रति सेकंड 12 हजार 20 क्यूसेक पानी की निकासी की जा रही है। यह निकासी बुधवार को बांध के एक गेट को एक मीटर तक खोलकर बनास में 6 हजार 10 क्यूसेक पानी की निकासी की जा रही थी।

read more:देवधाम जोधपुरिया लक्खी मेले में गुर्जर समाज की 650 प्रतिभाओं को किया सम्मानित

रात 10 बजे तक बढ़ाकर दो गेट खोलकर निकासी भी दोगुना कर दी गई है, जो गुरूवार शाम तक जारी रही। इसी प्रकार टोडारायसिंह उपखंड क्षेत्र के तालाबों को भरने के लिए बांध की बाईं मुख्य नहर से 95 क्यूसेक पानी की निकासी लगातार जारी है। बांध क्षेत्र में बीते 24 घंटों के दौरान कुल 11 एमएम बारिश दर्ज की गई है, वहीं सीजन की अब तक कुल 6 6 5 एमएम बारिश दर्ज की जा चुकी हैं।

read more:प्रतिदिन पेयजल सप्लाई की मांग, सीएम के नाम उपखण्ड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

बारिश से सडक़ें बनी दरिया
टोडारायसिंह. शहर समेत ग्रामीण क्षेत्र में एक बार फिर मानसून सक्रिय होने से मुख्य बाजार में सडक़ें दरिया बन गई। दिन भर रूक-रूक कर तेज बरसात का दौर जारी रहा। लगातार हुई बारिश से माणक चौक, आजाद मार्केट समेत मुख्य बाजार स्थित मुख्य सडक़ों पर एक से डेढ़ फीट पानी बह निकला।

इधर, बुद्धसागर, खारोला सागर व आमसागर में पानी की अच्छी आवक हुई है। इसी प्रकार बस्सी, बोटूंदा, कंवरावास, बासेड़ा, गोपालपुरा, थडोली, भासू समेत अन्य गांवों में अच्छी बरसात हुई हालाकि मूंग, उड़द, तिल समेत अन्य फसलो में नुकसान हुआ है।

Tonk News in Hindi, Tonk Hindi News