14 जुलाई 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

कुख्यात दो नकबजन गिरफ्तार, पुलिस ने जेवरात किए बरामद, कई वारदातें कबूली

टोंक सदर थानांतर्गत बृज बिहार कॉलोनी में आशा मीना के मकान से नगदी एवं जेवरात चोरी मामले में पुलिस ने कुख्यात नकबजन रामखिलाडी मीणा व उसके साथी नाहर सिंह को गिरफ्तार किया है।

टोंक

kamlesh sharma

Jun 17, 2025

tonk news

टोंक। सदर थानांतर्गत बृज बिहार कॉलोनी में आशा मीना के मकान से नगदी एवं जेवरात चोरी मामले में पुलिस ने कुख्यात नकबजन रामखिलाडी मीणा व उसके साथी नाहर सिंह को गिरफ्तार किया है। सदर पुलिस ने इस मामले में चोरी किए गए सोने के जेवरात भी बरामद किए हैं।

पुलिस ने बताया कि गत 28 मई की मध्य रात्रि करीब एक बजे आशा मीणा पत्नी दिनेश कुमार मीणा के बृजविहार कॉलोनी सवाई माधोपुर रोड स्थित मकान से चोर कमरे व अलमारियों के ताले तोड़कर जेवरात व करीब 50 हजार रुपए चोरी कर ले गए थे। पुलिस ने मामला दर्ज किया था। उक्त वारदात घर में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हुई थी। सीसीटीवी फुटेज की सहायता से चोरों की तलाश प्रारभ की गई।

थाना प्रभारी जयमल सिंह के निर्देशन में विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने थाना क्षेत्र में सादा वस्त्रों में निगरानी रखी तथा मुखबीर से वारदात स्थल के मकान में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज प्राप्त करके नकबजनी करने वाले शातिर चोरों को नैनवां जिला बूंदी से डिटेन किया। आरोपी रामखिलाड़ी मीणा पुत्र शंकर लाल मीना निवासी खो थाना बने महावीरपुरा थाना नैनवां जिला बूंदी ने अपने साथी नाहरसिंह पुत्र कज़ोड़ निवासी बिशनपुरा थाना सैंथल के साथ मिलकर सूने मकानों की रेकी कर वारदात को अंजाम दिया।

यह भी पढ़ें : कोटा में ट्रेलर की टक्कर से टिप्पर उछल कर बाइक सवारों पर गिरा, दो लोगों की मौत

आरोपी रामखिलाड़ी मीणा के विरुद्ध थाना मुहाना, सांगानेर सदर, मालपुरा गेट, शिवदासपुरा ( जयपुर), किशनगढ़ गंज अजमेर, लाखेरी जिला बूंदी में करीब 18 प्रकरण चोरी व नकबजनी के दर्ज है। गत वर्ष आरोपी ने जयपुर में टोंक रोड के आस-पास के थाना क्षेत्रों में लगातार एक के बाद एक नकबजनी की दर्जनों वारदात करके पुलिस की नाक में दम कर दिया था। जयपुर पुलिस ने आरोपी को विशेष प्रयासों के बाद गिरतार करने में सफलता प्राप्त की थी।

उक्त प्रकरणों में मार्च 2025 में न्यायालय से जमानत पर रिहा होकर जेल से बाहर आने के बाद रामखिलाड़ी मीणा ने ठिकाना बदलते हुए नैनवां बूंदी के आस-पास रहकर फिर से नकबजनी की वारदात करना प्रारभ कर दी, जिसे विशेष टीम ने लगातार पीछा कर गिरफ्तार कर लिया।