
टोंक बनास नदी में नहाने गए दो युवक डूबे, एक को सुरक्षित बाहर निकाला, दूसरे की तलाश जारी
पीपलू. डोडवाड़ी में श्मशान घाट समीप बनास नदी में नहाने गए दो युवक डूब गए। एक को तो लोगों ने सुरक्षित बाहर निकाल लिया, जबकि दूसरे का पता नहीं चला। उसकी तलाश की जा रही है। पुलिस ने अनुसार गांव के दयाराम (22) पुत्र रामराज जाट, सोनू (21) पुत्र श्रीराम जाट बालाजी मंदिर से कुछ दूरी पर स्थित बनास नदी पहुंचे। जहां दोनों ने थोड़ी-थोड़ी दूरी पर अलग-अलग पत्थर के टीलों पर अपने कपड़े रख दिए।
इस दौरान दयाराम तो सीधा नदी के पानी में उतरकर नहाने लगा गया। वहीं सोनू जाट कपड़े धोने लग गया। धीरे-धीरे दयाराम गहरे पानी की तरफ चला गया तथा डूबने लगा। दयाराम के चिल्लाने की आवाज सुनकर सोनू जाट उसे बचाने के लिए गयाए लेकिन वह भी डूबने लगा।
हालांकि वह एक पत्थर को पकडकऱ उसके ऊपर चढ़ गया तथा वहां से शोर मचाया तो पास में ही स्थित बालाजी मंदिर में शनिवार होने के चलते काफी संख्या में दर्शन के लिए पहुंचे ग्रामीणों को आवाज सुनाई दी तो वह भागकर मौके पर दौड़े। जहां पहुंचकर सोनू को तो सुरक्षित बाहर निकाल लियाए लेकिन दयाराम दिखाई नहीं दिया। सूचना पर डोडवाड़ी सरपंच प्रधान गुर्जर ने मौके पर पहुंचकर पीपलू उपखंड अधिकारीए पीपलू थाने सहित जिला प्रशासन को सूचना दी। सूचना पर ग्रामीणों गोताखोंरो द्वारा काफी तलाश करने के बाद भी लापता युवक दयाराम नहीं मिल पाया।
सिविल डिफेंस टीम पहुंची
सूचना पर पीपलू थानाधिकारी कुसुमलता मीणा सहित प्रशासनिक अधिकारी.कर्मचारी भी मौके पर पहुंचे। वहीं करीब 2ण्30 बजे सिविल डिफेंस की टीम सत्यनारायण जाट के नेतृत्व में मौके पर पहुंची। करीब 2ण्30 बजे से एसडीआरएफ टीम लगातार सर्च ऑपरेशन चलाकर नदी में उसको तलाशने की कोशिश कर रही है लेकिन फिलहाल कोई सफलता नहीं मिल पाई है। स्थानीय गोताखोर भी नदी में लापता युवक को तलाशने की कोशिश में जुटे रहे।
डीएमएलटी की तैयारी के लिए जाना था जयपुर
बनास नदी में नहाने के दौरान डूबा दयाराम निवाई रहकर अध्ययन करता था। जहां से दयाराम ने इसी वर्ष बीएससी की पढ़ाई पूरी की थी तथा अब डीएमएलटी कोर्स करने के लिए शनिवार को ही जयपुर जाना था। दयाराम ने निवाई में उसके साथी सत्येंन्द्र सैनी से बात करके उसे बताया था कि वो शनिवार को निवाई आ जाएगा तथा जयपुर चलेंगे। सत्येन्द्र भी उसके साथ जयपुर जाकर एसआई की तैयारी के लिए जा रहा था लेकिन सत्येन्द्र को साथी दयाराम के नहाने के दौरान डूबने की सूचना मिली थी गहरा आघात पहुंचा।
गहराई में चला गया
डोडवाड़ी बनास नदी के किनारे पर तो करीब 4 से 5 फीट पानी है लेकिन आगे की साईड बजरी खनन से करीब 20 से 25 फीट गहरे गड्ढे हो रखे हैं। जिनमें पानी का भराव है। यहां बजरी खनन से हुए गडढों के चलते हमेशा पानी भरा रहता हैए वहीं गत दिनों बिपरजॉय तथा मानसूनी बारिश के बाद पानी का स्तर भी बढ़ा है।
तीन बहनों का इकलौता भाई था
दयाराम के पिता रामराज खेती करते है। वहीं दयाराम तीन बहनों में इकलौता भाई था। दो बहनें दयाराम से बड़ी तथा एक छोटी थी। दयाराम के माता.पिता द्वारा काफी मन्नतों के बाद उसका जन्म हुआ था घर का लाड़ला भी था।
Published on:
09 Jul 2023 09:48 am
बड़ी खबरें
View Allटोंक
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
