
बंथली. जयपुर-कोटा राजमार्ग स्थित नयागांव के पास अनियंत्रित होकर पलट गया।
बंथली. जयपुर-कोटा राजमार्ग स्थित नयागांव (रानीपुरा) के पास तडक़े जयपुर की ओर जा रहा परचूनी सामान व कांच से भरा ट्रक सामने नील गाय आने से अनियंत्रित होकर पलट गया। दुर्घटना में ट्रक में सवार चालक-खलासी घायल हो गए। वहीं ट्रक में रखा कांच चकनाचूर हो गया तो परचूनी सामान सडक़ पर बिखर गया। बाद में दोनंो घायलों ने गांव के ही निजी क्लिनिक पर प्राथमिक उपचार कराया।
घायल चालक किरावली थाना मलपुरा जिला आगरा (उत्तरप्रदेश) निवासी लाखन (40) पुत्र भोनीराम जाटव व खलासी कृष्ण जाटव है, जो कि दोनों पिता पुत्र है। चालक लाखन ने बताया कि वह ट्रक में बड़ौदा (गुजरात) से परचूनी सामान व कांच भरकर लखनऊ (उत्तरप्रदेश) जा रहा था। इसी दौरान सडक़ पर अचानक नील गाय आने से ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया।
बजरी से भरे दो ट्रक व एक ट्रैक्टर-ट्रॉली पकड़ी
निवाई. बरोनी पुलिस ने गश्त के दौरान अवैध रूप से बजरी ले जा रहे दो ट्रक एवं एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त किया है। थाना प्रभारी हीरालाल ने बताया कि राजमार्ग स्थित बरथल तिराहे के समीप अवैध रूप से बजरी ले जा रहे दो ट्रक एवं एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को बनास नदी के पास जब्त किया है। इसकी सूचना खनिज विभाग को दी है।
एटीएम तोडऩे के मामले में तीन गिरफ्तार
मालपुरा. डिग्गी थानान्तर्गत सोडा गांव में गत 3 जनवरी की रात को एसबीआई के एटीएम को तोडकऱ चोरी के प्रयास के मामले में पुलिस ने बुधवार को तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। सोडा में लगे एटीएम को चोरों ने तोडकऱ नकदी चुराने का प्रयास किया था, लेकिन जाग होने पर आरोपित फरार हो गए थे।
पुलिस अधीक्षक प्रीति जैन ने थाना प्रभारी नियाज मोहम्मद, रामप्रकाश, हैड कांस्टेबल रामजीलाल, प्रहलाद, रतनलाल, रामपाल व राजेश की टीम गठित की। इसने आरोपित डिग्गी के बम्बोरी निवासी राकेश पुत्र नन्दा बागरिया, बन्ना पुत्र चन्दा बागरिया तथा भैरूंपुरा निवासी राधेश्याम पुत्र बदरी बागरिया को गिरफ्तार कर पूछताछ की। इसमें उन्होंने वारदात को अंजाम देना स्वीकार कर लिया।
Published on:
25 Jan 2018 07:59 am
बड़ी खबरें
View Allटोंक
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
