
विजयवर्गीय वैश्य महासभा ने मनाई मीरा जयंती, भामाशाहों का किया सम्मान
टोंक. जिला प्रमुख सत्यनारायण चौधरी ने कहा कि मीरा बाई के बालमन में कृष्ण की ऐसी छवि बसी थी कि किशोरावस्था से लेकर मृत्यु तक उन्होंने कृष्ण को ही अपना सब कुछ माना। जिला प्रमुख अखिल भारतीय विजयवर्गीय वैश्य महासभा स्थानीय शाखा की ओर से मीरा जयंती के पर सम्बोधित कर रहे थे।
इससे पूर्व रामद्वारा के संत कोमलराम की उपस्थिति में मीरा के सित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की। सभा अध्यक्ष डा. सीताराम विजयवर्गीय ने बताया कि अध्यक्षता किशन गोपाल विजयवर्गीय ने की।
विशिष्ठ अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष गणेश माहुर, टोंक प्रदेश अध्यक्ष कमलेश विजय, राष्ट्रीय संगठन मंत्री रामजीलाल विजय थे। इस दौरान सांस्कृतिक, भजन एवं स्मृति चिह्न देकर मेधावी विद्यार्थियों एवं भामाशाह का सम्मान किया गया। मीडिया प्रभारी अनिल विजय ने बताया कि महामंत्री आशाराम विजय, घनश्याम विजय, प्रेम विजय, शंकर विजय, सीताराम, कैलाश विजय, सुरेश निमेड़ा, रामबाबू विजय आदि मौजूद थे।
प्रतिभाओं का पुरस्कार देकर किया सम्मान
निवाई. दिगम्बर जैन खण्डेलवाल सरावगी समाज का स्नेह मिलन समारोह जैन पैराडाइज में आयोजित हुआ, जिसमें सरावगी समाज की प्रतिभाओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
समारोह के मुख्य अतिथि उप पंजीयक शिप्रा जैन व सिंचाई विभाग के कनिष्ठ अभियंता नितिन जैन ने प्रतियोगिता में विजेता रही महिला ग्रुप में संजू जौला, माही सौगाणी, शोभा पाटनी, बीना सौगाणी व आशा पाटनी, बच्चों के ग्रुप में विजेता रहे कनिष्क संघी को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर दसवीं व ग्यारहवी के छात्र-छात्राओं को 90 प्रतिशत अंक वाले को प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सरावगी समाज के मंत्री शिखर चन्द काला, अशोक बिलाला, नेमीचन्द गंगवाल, अमित कटारिया, सूरजमल जौला, ज्ञानचन्द सौगानी, अजीत काला, अशोक सौगानी, राजेश पाटनी, रिंकू झाझरी रमेश संघी, बन्टी झांझरी, नवरत्न नानेर सहित कई लोग मौजूद थे।
tonk News in Hindi, Tonk Hindi news
Published on:
03 Aug 2019 07:19 pm
बड़ी खबरें
View Allटोंक
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
