scriptडिग्गी लक्खी मेले की व्यवस्थाओं का लिया जायजा, एसडीओं ने अधिकारियों को दिए निर्देश | SDO took stock of the arrangements Diggi Fair | Patrika News

डिग्गी लक्खी मेले की व्यवस्थाओं का लिया जायजा, एसडीओं ने अधिकारियों को दिए निर्देश

locationटोंकPublished: Aug 03, 2019 04:05:09 pm

Submitted by:

pawan sharma

Diggi Lakkhi Fair 2019: डिग्गी लक्खी मेले की तैयारियों को लेकर प्रशासनिक स्तर पर की जा रही व्यवस्थाओं का एसडीओ ने निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए

sdo-took-stock-of-the-arrangements-diggi-fair

डिग्गी लक्खी मेले की व्यवस्थाओं का लिया जायजा, एसडीओं ने अधिकारियों को दिए निर्देश

मालपुरा. उपखण्ड के डिग्गी गांव में 6 से10 अगस्त तक भरने वाले 54 वें लक्खी मेले की तैयारियों को लेकर प्रशासनिक स्तर पर की जा रही व्यवस्थाओं का शुक्रवार को उपखण्ड अधिकारी अजय कुमार आर्य, वृताधिकारी जयसिंह नाथावत सहित विभागों के अधिकारियों ने व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उपखण्ड अधिकारी ने सभी स्थानों का निरीक्षण करते हुए कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
read more: न्यायिक कार्यों का किया बहिष्कार, एडीजे न्यायालय खुलवाने के लिए सौंपा ज्ञापन


अधिकारियों ने डिग्गी पहुंच विजय सागर तालाब, मेघ सागर, मन्दिर परिसर, मन्दिर परिक्रमा, मन्दिर के चारों तरफ चल रहे निर्माण कार्य सहित मेले के प्रमुख स्थलों का निरीक्षण करते हुए मेले में लाखों की संख्या में आने वाले पदयात्रियों के ठहरने, स्नान करने, श्रीजी के दर्शन करने सहित उनकी सभी प्रकार की सुविधाओं के लिए की जाने वाली व्यवस्थाओं के लिए कर्मचारियों, ट्रस्ट सदस्यों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
read more:video: जान जोखिम में डालकर कर जर्जर भवन में कर रहे है पढ़ाई

सरपंच प्रेम कुमार डांगी को पुराने बस स्टैण्ड पर कंट्रोल रुम स्थापित करने के निर्देश देते हुए बताया कि कंट्रोल रुम में चिकित्सा व्यवस्था, सुरक्षा के लिए अतिरिक्त पुलिस जाब्ता, पूछताछ कार्यालय सहित सभी विभागों के अधिकारी मेले के दौरान उपस्थित रहेंगे।
इस दौरान सार्वजनिक निर्माण विभाग के सहायक अभिंयता बी. एल. कुमावत, डिग्गी थाना प्रभारी हीरालाल, ग्राम विकास अधिकारी सुरेश चौधरी, ट्रस्ट मंत्री जयप्रकाश शर्मा, सत्यनाराण शर्मा, गिरीराज शर्मा सहित कई सदस्य मौजूद रहे।

read more:video: बीसलपुर बांध में छह जिलों से आता है पानी, 1200 तालाब-बांध है केचमेंट एरिया में
श्रीजी के दान पात्र में निकले 27 लाख
मालपुरा. उपखण्ड के डिग्गी स्थित कल्याणजी मन्दिर में लक्खी मेले में आने वाले लाखों यात्रियों के आने से श्री कल्याण मन्दिर ट्रस्ट अध्यक्ष अजय कुमार आर्य की देखरेख में मन्दिर ट्रस्ट का दान पात्र खोला गया।
तहसीलदार ओमप्रकाश जैन, कार्यवाहक नायब तहसीलदार सूरजकरण गुर्जर, पटवारी, गिरदावरों व ट्रस्ट सदस्यों की मौजूदगी में दान पात्र खोले गए। इन दान पात्रों में दो पेटी चार माह बाद व एक बड़ी पेटी सात माह बाद खोला गया। दानपात्र में निकली राशि में से 27 लाख 12 हजार 480 रुपए गिने जा चुके है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो