निवाई. राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय करेडा बुजुर्ग की कक्षा आठवीं की छात्रा सिमरन चौधरी के क्रिकेट खेलने की हर ओर चर्चा हो रही है। सोशल मीडिया पर उसके चौके-छक्के लगाने का वीडिया वारयल हुआ था। इसे देखकर हर कोई दंग रह गया। राजनेता से लेकर खेल जगत से जुड़े लोग भी उसके मुरीद हो गए हैं। हाल ही में किक्रेट खेलते हुए वीडियो को प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने ट््वीट कर खिलाडियों का मनोबल बढ़ाया। इसमें बालिका शानदार बेङ्क्षटग कर रही हैं।
प्रदेशाध्यक्ष पूनिया ने बालिका की हौसला अफजाई के लिए ट्रैक सूट, बेट, हैलमेट, विकेट, शूज सहित संपूर्ण क्रिकेट किट भेजा। क्रिकेट किट को लेकर भाजपा जिलाध्यक्ष राजेन्द्र पराणा, रतनदीप गुर्जर, राकेश चंवरिया सोमवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय करेडा बुजुर्ग पहुंचे और खिलाडी सिमरन को क्रिकेट किट सौंपा।
क्रिकेट टीम में खेलने का सपना:
इसके बाद सतीश पूनिया ने खिलाड़ी छात्रा सिमरन चौधरी से फोन पर बात की। फोन पर सतीश पूनिया ने कहा कि आप आगे बढो़ आपको खेल से सम्बधित किसी भी चीज की •ारूरत पड़े तो हमें अवश्य बताना।
आपकी पूरी मदद करेंगे। पूनिया ने पूछा आगे क्या करोगी? सिमरन ने कहां भारत की टीम में अन्तर्राष्ट्रीय मैच खेलकर देश गौरव बढाऊंगी। सूचना मिलने पर सांसद सुखवीर ङ्क्षसह जौनापुरिया भी करेडा बुजुर्ग स्कूल में पहुंचे और छात्रा को मिठाई खिलाई।
दो बार जिला स्तर पर खेल चुकी, स्टेट की तैयारी
प्रधानाचार्य भवानीशंकर दरोगा ने बताया कि छात्रा सिमरन दो बार जिला स्तर पर खेल चुकी है। सीएपी एकेडमी में जिलास्तर पर चयन हो गया। जिसका अब स्टेट का ट्राईल अप्रैल में होगा। सांसद के साथ नरेश बंसल, विष्णु शर्मा, प्रभु बाडोलिया, बेनीप्रसाद जैन, मोहित चंवरिया, युवा मोर्चा प्रदेश महामंत्री चंद्रवीरङ्क्षसह चौहान, शिवदयाल गुर्जर, गणेश सैनी, नारायण महाराज, जगदीश दौराया, रामजीलाल मीणा, शम्भूदयाल शर्मा सहित स्कूल स्टाप उपस्थित था।