
देवली शहर के अग्रसेन बाजार में मार्ग के बीचों-बीच रखा सामान व वाहनों की पार्किंग।
देवली. शहर का सबसे व्यस्ततम अग्रसेन बाजार एक बार फिर अतिक्रमण की चपेट में आ गया है। मुख्य मार्ग के बीच लगे ठेले व वाहनों की पार्किंग से यातायात बाधित हो रहा है। इसके बावजूद पुलिस व नगर पालिका का इस ओर ध्यान नहीं है।
उल्लेखनीय है कि गत दिनों थाना व यातायात पुलिस ने अभियान चलाकर बीच मार्ग पर खड़े ठेले, वाहनों की पार्किंग व व्यापारियों के सामानों को हटाकर मार्ग खुलासा किया था। पुलिस की सक्रियता से एक सप्ताह तक हालात सुव्यवस्थित रहे। मार्ग के बीच किसी भी प्रकार का अतिक्रमण नहीं रहा, लेकिन बाद में पुलिस की अनदेखी के चलते दिनोंदिन यह मार्ग फिर से अतिक्रमण की चपेट में आ गया।
मौजूदा हालात में यहां फलों के ठेले, वाहनों की लम्बी-चौड़ी बेरतरतीब पार्किंग व दुकान के सामान मार्ग को संकरा कर रहे हैं। छतरी चौराहे से लेकर ममता सर्किल तक करीब दौ सो मीटर लम्बी व 60 फीट चौड़ी सड़क पर भी आवाजाही बाधित हो रही है।
स्थिति यह है कि चौपाहिया वाहनों को निकलने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसके बावजूद पुलिस व नगर पालिका अव्यवस्था को सुधारने का प्रयास नहीं कर रही है। इधर, शहर के पटवा बाजार में भी हालात खराब हैं। इस मार्ग से दिन के समय चौपाहिया वाहन निकलना मुश्किल भरा है।
वहीं दिन में कई बार जाम लगता है। इससे आमजन को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उधर, यातायात पुलिस व्यवस्था सुधारने के बजाय हेलमेट नहीं लगाने वाले चालकों के खिलाफ चालान की कार्रवाई में व्यस्त है।
Published on:
26 May 2017 07:18 am
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
