16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Weather News : बिपरजॉय की तूफानी बारिश, बीसलपुर बांध से आई गुड न्यूज

Weather News : चक्रवाती तूफान बिपरजॉय के असर से रातभर कभी तेज तो कभी रिमझिम बारिश के चलते बीसलपुर बांध के गेज में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई है।

2 min read
Google source verification

टोंक

image

kamlesh sharma

Jun 19, 2023

Weather Alert : heavy rain bisalpur dam water level today update

Weather News : टोंक। चक्रवाती तूफान बिपरजॉय के असर से रातभर कभी तेज तो कभी रिमझिम बारिश के चलते बीसलपुर बांध के गेज में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई है। बीसलपुर बांध के कंट्रोल रूम से प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते 24 घंटों के दौरान बांध में कुल 21 सेमी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। बांध परियोजना के सहायक अभियंता मनीष चौधरी ने बताया कि बांध का गेज रविवार सुबह 6 बजे 312.77 आर एल मीटर दर्ज किया गया था।

जो रातभर बारिश के चलते सोमवार सुबह 6 बजे तक बांध का गेज 6 सेमी की बढ़ोतरी के साथ 312.83 आर एल मीटर पर पहुंच गया। वहीं सोमवार दोपहर 12 बजे तक 15 सेमी की बढ़ोतरी के गेज 312.98 आर एल मीटर दर्ज किया गया है। जिसमें 22.349 टीएमसी पानी का कुल जलभराव हो चुका है। वही बांध में पानी की आवक लगातार बनी हुई है। बांध क्षेत्र में बीते 24 घंटों के दौरान कुल 122 मीमी बारिश दर्ज की गई है। वहीं सोमवार दिनभर भी रिमझिम बारिश का दौर जारी रहा है।

यह भी पढ़ें : Weather Alert : मौसम विभाग का ताजा अपडेट, अगले 24 घंटे में इन जिलों में होगी भारी बारिश

कैंचमेंट एरिया सूखा करीबी क्षेत्र से बढ़ा गेज
बीसलपुर बांध परियोजना के अधिशासी अभियंता मनीष बंसल ने बताया कि सोमवार को बीसलपुर बांध के गेज में हुई बढ़ोतरी बांध के करीबी वन क्षेत्र,थडोली, नासीरदा, मिनी गोवा, डूब क्षेत्र के माताजी रावता गांव में बिपरजाय तूफान के चलते रातभर हुई तेज बारिश से दर्ज की गई है। अभी कैचमेंट एरिया में पड़ने वाले भीलवाड़ा व चित्तोड़गढ जिलों से कोई आवक दर्ज नही की जा रही है।

यह भी पढ़ें : Weather Update : राजस्थान में यहां हुई ताबड़तोड़ बारिश, इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, जानें कहां कितनी हुई बारिश

बांध परियोजना की ओर से मानसून सत्र को लेकर गत 15 जून से ही बीसलपुर बांध स्थल व परियोजना कार्यालय देवली में बाड़ नियंत्रण कार्यालय स्थापित किए जा चुके हैं। वही भीलवाड़ा जिले के बिगोद स्थित त्रिवेणी संगम पर परियोजना की ओर से वायरलेस सेट लगाकर 24 घंटे कार्मिकों की ड्यूटी तैनात की जा रखी है जो कैचमेंट एरिया से पानी की आवक पर पल पल नजरें बनाकर सूचना बाड़ नियंत्रण कार्यालय में दे रहे हैं।