scriptनदी में पुलिस पहुंची तो बजरी तस्करों में मचा हडक़म्प | When police reached the river, graffiti smuggled into the smugglers | Patrika News
टोंक

नदी में पुलिस पहुंची तो बजरी तस्करों में मचा हडक़म्प

टोंक निवाई से अतिरिक्त जाप्ता मंगवाकर गांव करीरिया में बजरी तस्करों के खिलाफ छापामार कार्रवाई की

टोंकOct 23, 2018 / 12:27 pm

MOHAN LAL KUMAWAT

Gravel smugglers

निवाई बरोनी पुलिस थाने में गिरफ्तार बजरी माफिया।

निवाई. बरौनी पुलिस ने करीरिया गांव से अतिरिक्त पुलिस जाप्ते के सहयोग से बजरी के एक दर्जन ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को जब्त करके मौके से 10 चालकोंं को गिरफ्तार करने की कार्रवाई से बजरी तस्करोंं में हडक़ंप मचा गया।

बरौनी पुलिस थाना प्रभारी रामकृष्ण ने बताया कि रविवार देर रात मुखबिर की सूचना पर टोंक निवाई से अतिरिक्त जाप्ता मंगवाकर गांव करीरिया में बजरी तस्करों के खिलाफ छापामार कार्रवाई की गई, जिसके दौरान अलग-अलग दो टीमों का गठन किया गया।
जिसके चलते निजी वाहनों के सहयोग से गांव करीरिया के समीप सडक़ मार्ग पर घेराव करके बजरी से भरे एक दर्जन ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को चारों ओर से घेर लिया, जिसके दौरान ट्रैक्टर चालक मुकेश पुत्र रामविलास व उसके भाई हरकेश रैगर निवासी गोल थाना बोली, धनराज पुत्र सोन्या रेगर निवासी अलूदा थाना बोली, आसाराम पुत्र लक्ष्मीनारायण मीणा निवासी किवाडा थाना बरौनी, रूप सिंह पुत्र गंगाधर रेगर निवासी गुगडोत थाना बोली, हरिमोहन पुत्र रणजीत मीणा निवासी भावडा थाना बारोड़ा, मुकेश पुत्र कंवरीलाल रेगर निवासी गंगापुरा थाना दतवास, हरिमोहन पुत्र सत्यनारायण मीणा निवासी सिसोला थाना बोली, मोंटू पुत्र कजोड़ रेगर निवासी गुगडोत थाना बोली एवं दिनेश पुत्र शंकरलाल खंगार निवासी खिडगी थाना बरौनी को मौके से गिरफ्तार किया गया। इस दौरान अंधेरा का फायदा उठा कर दो चालक मौके से फरार हो गए। जिनकी तलाश जारी है।
पुलिस की इस बड़ी कार्रवाई से आसपास के बजरी माफियाओं में हडक़ंप मचा हुआ है। उल्लेखनीय है कि राजस्थान पत्रिका में शृंखलाबद्ध खबरें प्रकाशित होने के बाद पुलिस बजरी तस्करों के खिलाफ सक्रिय हुई है।

मालपुरा. डिग्गी थाना पुलिस ने सोमवार को थाना प्रभारी नियाज मोहम्मद के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए डिग्गी लावा मार्ग पर चबराना मोड़ के पास नाकाबंदी कर अवैध रुप से बजरी भरकर लेकर जा रहे दो डंपर व उनको एस्कॉर्ट कर रही एक जीप व दो बिना नम्बर के ट्रैक्टर डिग्गी कस्बे से जब्त कर मामले में छह आरोपितों को गिरफ्तार किया है।
थाना प्रभारी नियाज मोहम्मद ने बताया कि ट्रैक्टर चालक खलीलपुरा निवासी थाना पीपलू के रतिराम गुर्जर, हजारीपुरा तन लावा के सद्दाम हुसैन, डंपर चालक इब्राहिमपुरा थाना पीपलू निवासी मुस्तकिम, व दोलतपुरा थाना बरोनी निवासी शंकरलाल गुर्जर,व बोलेरो चालक पलेई थाना निवाई निवासी रामधन जाट व नानेर थाना पीपलू निवासी अशोक कुमार खटीक को गिरफ्तार किया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो