
20 साल में नहीं देखी सडक़, गुस्साई महिलाओं ने नगर परिषद के बाहर लगाया जाम
टोंक. नगर परिषद भले ही विकास कराने के लाख दावे कर ले, लेकिन मोतीबाग क्षेत्र की महिलाओं की ओर से शुक्रवार को नगर परिषद के बाहर मुख्य सडक़़ पर लगाए गए जाम ने साबित कर दिया कि सडक़ तक नहीं बनाई गई है। नाराज महिलाओं ने नगर परिषद के खिलाफ जमकर गुस्सा जाहिर किया।
उन्होंने चेतावनी दी कि मोतीबाग कच्ची बस्ती में सडक़ का निर्माण नहीं हुआ तो प्रदर्शन को और तेज करेंगे। नगर परिषद आयुक्त पूजा मीणा ने नाराज महिलाओं को सडक़ निर्माण जल्द कराने का आश्वासन देकर शांत किया। महिलाओं का कहना था कि मोतीबाग क्षेत्र के कई इलाकों में सडक़ नहीं बनाई गई है।
कच्ची बस्ती क्षेत्र में तो 20 साल में सडक़ का निर्माण नहीं कराया गया। जनप्रतिनिधियों से सडक़ के लिए कहते हैं, तो कई बहाने बनाते हैं, लेकिन चुनाव के समय सडक़ का वादा किया था। अब फिर से नगर निकाय चुनाव आ गए, लेकिन सडक़ छोड़ झीकरा तक नहीं डाला गया।
ऐसे में लोगों को कच्ची सडक़ पर बने कीचड़ से गुजरना पड़ रहा है। लगातार शिकायतें करने के बावजूद अधिकारी व जनप्रतिनिधि अनदेखी बरत रहे हैं। ऐसे में मोतीबाग कच्ची बस्ती क्षेत्र की महिलाएं नगर परिषद के बाहर जमा हो गई। वे सडक़ पर हाथ से हाथ पकड़ कर लाइन बनाकर खड़ी हो गई और मार्ग जाम कर दिया।
काफी देर तक उनका प्रदर्शन जारी रहा। बाद में वे नगर परिषद आयुक्त मिलने पहुंची। अधिक लोग होने पर पुलिस बुलाने के लिए कह दिया गया। इससे महिलाएं नाराज हो गई और बोली कि पहले पुलिस बुला ली जाए। इसके बाद ही वे बाहर जाएंगे। हालांकि कुछ देर बाद कोतवाली थाना पुलिस आ गई, लेकिन महिलाएं अपनी समस्याएं लगातार बताती रही।
Published on:
07 Sept 2019 02:28 pm
बड़ी खबरें
View Allटोंक
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
