
,
निवाई .जयपुर-मुम्बई रेलमार्ग पर रविवार सुबह सुपरफास्ट ट्रेन से गिरने से एक युवक की मृत्यु हो गई। घटना की सूचना मिलते ही बरोनी पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लेकर राजकीय सामुदायिक चिकित्सालय लेकर आए। जहां शव को मोर्चरी में रखवा दिया। बरोनी थानाधिकारी जगदीश प्रसाद मीणा सुबह करीब दस बजे सूचना मिली कि जयपुर-मुंबई रेलमार्ग पर स्थित सिरस रेलवे स्टेशन के समीप एक व्यक्ति का शव रेलवे ट्रेक नीचे पड़ा है।
सूचना पुलिस जाप्ता मौके पर पहुंच और शव को लेकर निवाई अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। उन्होंने बताया कि मृतक विद्यार्थी है और उसकी सोशल मीडिया आईडी से पुलिस ने शिनाख्त कर तथा उसके परिजनों की तलाश में जुटी है। मृतक रविवार को जयपुर से बिलासपुर एक्सप्रेस ट्रेन में सवार होकर जा रहा था। सिरस रेलवे स्टेशन के पास वह ट्रेन गिर गया और एक पेड़ जा टकराया, जिससे उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। उन्होंने बताया कि मृतक सोशल मीडिया आईडी के अनुसार मिथिल ईशवरन कोयम्बटूर तमिलनाडु के रूप शिनाख्त की गई है।
ट्रेन से गिरने पर हुई मौत
निवाई. बयाना-जयपुर ट्रेन से जयपुर जाते समय गिरने से एक 18 वर्षीय युवक की मृत्यु हो गई है। जीआरपी चौकी इंचार्ज अशोक मीणा ने बताया कि शनिवार देरशाम को बयाना-जयपुर ट्रेन से चनानी साइड सिग्नल एक युवक गिर गया, जिसके शव को लेकर सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया। और मृतक की शिनाख्त उसके जन आधार कार्ड के अनुसार अशोक (18)पुत्र राजाराम बैरवा निवासी किवाड़ा के रूप में की गई। रविवार की सुबह पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। उन्होंने बताया कि घटना के मामले में जांच की जा रही है।
सडक़ हादसे में घायल ने दम तोड़ा
निवाई. जयपुर-कोटा राजमार्ग पर स्थित ललवाड़ी चौराहे पर शनिवार को हुए सडक़ हादसे में गंभीर घायल जयपुर में उपचार के दौरान मौत हो गई। थानाधिकारी अजय कुमार ने बताया कि शनिवार को ललवाड़ी चौराहे पर ट्रेलर ने एक मोटरसाइकिल के पीछे से टक्कर मार दी, जिससे एक जने की मौके पर मौत हो गई और दो जने गंभीर घायल हो गए, जिन्हें जयपुर रेपर कर दिया था।
हादसे में कमलेश पुत्र नाथूलाल बैरवा की मौके पर ही मौत हो गई थी तथा शनिवार रात करीब दस बजे उपचार के दौरान मृतक की बहन सपना पुत्री नाथूलाल बैरवा निवासी आशिकपुरा चंवरिया चाकसू की भी मृत्यु हो गई।
Published on:
01 Nov 2021 10:07 am
बड़ी खबरें
View Allटोंक
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
